सागर।बुंदेलखंड में चल रही ओबीसी बनाम ब्राह्मण की राजनीति को लेकर एक युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इससे पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की तरफ से कोई टिप्पणी किए जाने की बात सामने आ रही है. इस टिप्पणी के बाद उनके विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने फेसबुक पर लाइव कर मंत्री गोपाल भार्गव और उनके बेटे अभिषेक भार्गव पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले में जिला पंचायत सदस्य रानी कुशवाहा ने युवती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद रहली थाना में युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
क्या है मामला:भाजपा से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों के बहिष्कार की बात कही थी. लोधी की ब्राह्मणों के बहिष्कार और ब्राह्मण समुदाय पर की गई अनर्गल टिप्पणी के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने एक सभा को संबोधित करते हुए पिछड़ा बनाम ब्राह्मण राजनीति पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि जो लोग पिछड़ा वर्ग के नाम पर राजनीति कर रहे हैं वह सैकड़ों एकड़ जमीन के मालिक हैं और हजार क्विंटल अनाज उगाते हैं. ब्राह्मणों के बहिष्कार को लेकर भार्गव ने कहा था कि ब्राह्मण किसी के दरवाजे पर नहीं जाता है, खुद उसको सम्मान से बुलाया जाता है. उनके इस बयान के बाद ही उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र की ही एक युवती ने फेसबुक पर लाइव आकर मंत्री गोपाल भार्गव और उनके बेटे पर अभद्र टिप्पणी की थी.
Derogatory Remark On Facebook मंत्री गोपाल भार्गव और उनके पुत्र पर युवती ने की अभद्र टिप्पणी, मामला दर्ज - अभिषेक भार्गव पर कमेंट
जिला पंचायत सदस्य रानी कुशवाहा के आवेदन पर आरोपी पर धारा 153 ए, 505, 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है. रेहली पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवती ने मंगलवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव आकर मंत्री गोपाल भार्गव, उनके पुत्र अभिषेक भार्गव और ब्राह्मण समाज को अपशब्द कहे थे. derogatory remark ,Minister Gopal Bhargava, remark on Facebook
Minister Gopal Bhargava प्रीतम लोधी पर भड़के मंत्री गोपाल भार्गव, कहा - दो सौ एकड़ भूमि के मालिक खुद को पिछड़ा बताते हैं
शिकायत के बाद दर्ज हुआ मामला:मंत्री गोपाल भार्गव और उनके पुत्र अभिषेक भार्गव, ब्राह्मण समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली महिला रजनी कुशवाहा पर रहली थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिला पंचायत सदस्य रानी कुशवाहा के आवेदन पर आरोपी पर धारा 153 ए, 505, 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है. रेहली पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवती ने मंगलवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव आकर मंत्री गोपाल भार्गव, उनके पुत्र अभिषेक भार्गव और ब्राह्मण समाज को अपशब्द कहे थे.