सागर।कोरोना संकट के इस दौर में भी ग्वालियर में बीजेपी का तीन दिवसीय सदस्यता अभियान कार्यक्रम शनिवार को शुरू हो गया है, जिसमें पहले दिन ही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती नजर आईं, जिसके बाद से ही बीजेपी का कार्यक्रम लगातार विपक्षियों के निशाने पर आ रहा है, अब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बीजेपी के सभी आला नेताओं पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.
भाजपा का सदस्यता अभियान कांग्रेस के निशाने पर, आला नेताओं पर मामला दर्ज करने की उठी मांग - BJP membership campaign
ग्वालियर में शुरू हुआ भाजपा का सदस्यता अभियान लगातार विपक्षियों के निशाने पर आ रहा है, अब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बीजेपी के सभी आला नेताओं पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.
सुरेंद्र चौधरी ने प्रदेश सरकार व बीजेपी नेताओं पर धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में एक तरफ जहां गणेश पूजा, दुर्गा पूजा सहित अन्य धार्मिक आयोजनों के पंडाल लगाने रोक लगाई गई है, वहीं दूसरी ओर ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा भाजपा नेताओं द्वारा शासकीय तंत्र की पूरी ताकत लगाकर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा की गई है. यह बीजेपी का दोगला और लापरवाह चेहरा है.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोविट-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक ग्वालियर में आयोजित किया गया भाजपा का सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम अपराध की श्रेणी में आता है. चौधरी ने मांग किया कि इस अपराध के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर आपराधिक मामला दर्ज हो और इनके खिलाफ कार्रवाई हो.