मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'सागर' की उम्मीदों को क्या लग पाएंगे पंख ?, एयरपोर्ट में तब्दील होगा ढाना एयर स्ट्रिप

सागर से अन्य स्थानों के लिए हवाई सफर शुरू करने की मांग उठ रही है. मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) ने भी ढाना एयर स्ट्रिप (Dhana air strip) को एयरपोर्ट में तबदील करने का आश्वासन दिया था. फिलहाल ढाना एयर स्ट्रिप पर एविएशन स्कूल चल रहा है. ढाना एयर स्ट्रिप के रनवे की लंबाई 969 मीटर है. जिसे एयरपोर्ट में तब्दील करने के लिए रनवे की लंबाई कम होने की बात आ रही है. (Airport to be built in Sagar)

Airport to be built on Dhana air strip
ढाना एयरस्ट्रिप पर बनेगा एयरपोर्ट

By

Published : Apr 21, 2022, 11:47 AM IST

सागर। बुंदेलखंड के एकमात्र संभागीय मुख्यालय सागर को हवाई सेवा से जोड़े जाने की मांग लंबे समय से चल रही है. शहर की उम्मीदों को तब और पंख लग गए, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) नागरिक उड्डयन मंत्री बन गए. पिछले दिनों सागर के रहली विधानसभा के दौरे पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया से एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर ढाना एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट में विकसित किए जाने की मांग की थी. सिंधिया ने तत्काल संभावना का सर्वे कराने का आश्वासन दिया था और एक दल तमाम तरह की संभावनाओं का सर्वे भी कर चुका है. जनता को उम्मीद है कि जल्द ही सागर की उम्मीदों को पंख लगेंगे.

ढाना एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट में तब्दील करने की मांग

सागर को हवाई सेवा से जोड़ने के पीछे का तर्क: सागर संभागीय मुख्यालय में सागर रहली मार्ग पर ढाना में एयर स्ट्रिप है. फिलहाल यह पीडब्ल्यूडी विभाग के स्वामित्व में आती है और यहां पिछले 11 सालों से एविएशन स्कूल संचालित हो रहा है. एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट में तब्दील किए जाने की मांग के पीछे लोगों का तर्क है कि सागर में ऐसे कई संस्थान हैं जिनके लिए हवाई सेवाओं की सख्त जरूरत है और हवाई सेवाओं के अभाव में लोगों को भोपाल जाना पड़ता है.

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी विश्वविद्यालय की पहचान: सागर में मध्य प्रदेश का एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय है. जिसके बनने के बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बढ़ गई है. कई विद्वान यहां सेमिनार करने के लिए आते हैं. शोध कार्य के लिए भी विद्वान आते-जाते रहते हैं. लेकिन हवाई सेवा ना होने के कारण लोगों को भोपाल तक सड़क के रास्ते सफर करना पड़ता है.

ढाना एयरस्ट्रिप पर बनेगा एयरपोर्ट

विशेषज्ञों व और अधिकारियों के लिए हवाई सेवा जरूरी:भारत सरकार और ओमान सरकार की संयुक्त उपक्रम बीना रिफाइनरी से जुड़े विशेषज्ञों और अधिकारियों के लिए भी हवाई सेवाओं की जरूरत होती है. सागर में सेना की बड़ी और जानी-मानी छावनी स्थित है. यहां महार रेजीमेंट का मुख्यालय स्थित है. ढाना में ही सेना की एनसीओ अकादमी संचालित होती है. यहां पर विदेशी सेनाओं के साथ अभ्यास भी होता है. साथ ही सेना के बड़े अधिकारियों का आना-जाना भी लगा रहता है. सागर में मध्य प्रदेश सरकार की जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी के अलावा स्टेट फॉरेंसिक लैब और डीएनए लैब भी स्थित है.

सागर ने किया एमपी का नाम रोशन: ओपन डेटा में सागर स्मार्ट सिटी को टॉप परफॉर्मर अवॉर्ड

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिलाया भरोसा:केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट में तब्दील करने की बात कही थी. जिसमें सागर ढाना एयर स्ट्रिप भी शामिल थी. जब सिंधिया रहली विधानसभा के दौरे पर आए थे, तब स्थानीय नेता राजीव हजारी के प्रयासों से मंत्री गोपाल भार्गव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष यह मांग रखी थी. उन्होंने तत्काल सर्वे कराने का आश्वासन दिया था.

सर्वे टीम कर चुकी है मुआयना: मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के 15 दिन बाद एक टीम सर्वे करने सागर आई थी. टीम ने ढाना स्थित एयर स्ट्रिप का दौरा किया था. इस दौरान हवाई सेवा को लेकर संभावनाओं को भी जांचा था. फिलहाल टीम ने सर्वे के बाद क्या जानकारी दी है और क्या संभावनाएं हैं, इसके बारे में किसी तरह की रिपोर्ट जारी नहीं की है. लेकिन सूत्रों की माने, तो जल्द ही ज्योतिरादित्य सिंधिया इसकी जानकारी स्थानीय नेताओं को देंगे.

रनवे की लंबाई कम:वर्तमान में ढाना एयरस्ट्रिप (Dhana air strip) पर निजी एविएशन स्कूल चल रहा है. जिसके रनवे की लंबाई 969 मीटर है. जानकारों की माने तो एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग के लिए कम से कम डेढ़ किलो मीटर के रनवे की जरूरत होती है. हालांकि ढाना एयर स्ट्रिप के आस पास पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध है और रनवे की लंबाई बढ़ाई जा सकती है.

(Airport to be built on Dhana air strip)

ABOUT THE AUTHOR

...view details