सागर।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों और उनसे संबंधित महाविद्यालयों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा की घोषणा कर दी है. लेकिन प्रवेश परीक्षा आगामी सत्र से लागू होगी. इस फैसले की खास बात ये है कि नई व्यवस्था लागू होने से छात्रों को 12वीं परीक्षा की मेरिट से फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि उन्हें प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. हालांकि आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को यह अनुमति दी है कि प्रवेश लेने वाले छात्रों के 12वीं परीक्षा के न्यूनतम अंक निर्धारित करें.
सागर में तैयारियां तेज:सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी आगामी सत्र से ये व्यवस्था लागू हो जाएगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश के बाद सागर विश्वविद्यालय ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए सहमति दे दी है और तैयारियां तेज कर दी हैं. आगामी सत्र में स्नातक पाठ्यक्रम की 2000 और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की 1000 सीटें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरी जाएंगी. (reservation for local student in sagar university) प्रवेश परीक्षा की घोषणा के बाद से स्थानीय छात्रों में नाराजगी है.
जल्द जारी होगा सिलेबस: सीआईडी में इंग्लिश के अलावा 12 मातृ भाषाओं को शामिल किया गया है. इनमें अलग से एक भाषा का पेपर होगा और छात्र 6 अलग-अलग विषयों में परीक्षा दे सकेंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश पर जल्द परीक्षाओं का सिलेबस जारी किया जाएगा और ये परीक्षा बहु विकल्प के आधार पर होगी. जय परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी और छात्रों को कंप्यूटर के माध्यम से आंसर शीट भरनी होगी.