सागर। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के चलते कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पैदा होने लगी है. विदेश से आ रहे लोगों पर प्रशासन पैनी नजर रख रहा है. सोमवार को सागर में नाइजीरिया से तीन लोग आए. उनके आने की खबर सुनते ही जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए((Covid Alert Sagar)). इनकी जानकारी इकट्ठा करके कोविड टेस्ट कराया गया . इन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जिला कलेक्टर ने बताया कि इन तीनों लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. लेकिन टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो एक बार फिर टेस्ट कराया जाएगा. अगर पॉजिटिव आती है तो जीनोम सिक्वेंसी कराई जाएगी.
नाइजीरिया से सागर पहुंचे तीन लोगों का प्रशासन ने करवाया कोविड टेस्ट, किया क्वारेंटाइन नाइजीरिया से लौटे तीनों लोगों का RTPCR टेस्ट
कोरोना के नए वेरिएंट की चर्चा के साथ ही तीसरी लहर की आशंका के चलते प्रशासन सतर्क हो गया है. सोमवार को शहर में खबर फैली कि तीन लोग नाइजीरिया से वापस आए हैं. खबर मिलते ही जिला प्रशासन तीनों लोगों की तलाश में जुट गया. (sagar 3 people quarantine returned from nigeria ) तीनों लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले. प्रशासन ने इनका RTPCR टेस्ट कराया है. जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. फिलहाल ये तीनो लोग 7 दिन के लिए क्वॉरेंटीन रहेंगे.
प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है।. प्रशासन और पुलिस विभाग विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वह कोरोना टेस्टिंग को लेकर (3 persons sagar covid test came from nigeria)सक्रियता बढ़ाएं . अगर किसी भी व्यक्ति में नए वेरिएंट से संबंधित लक्षण पाए जाते हैं,तो उसकी जानकारी प्रशासन से साझा करें. स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं.
सूदखोरों की चंगुल में मध्यप्रदेश का किसान! Bhopal Family Suicide पर जयवर्धन सिंह का बयान
क्या कहना है जिला कलेक्टर का
जिला कलेक्टर दीपक आर्य का कहना है कि सोमवार को सागर में तीन लोगों की नाइजीरिया से आने की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलते ही प्रशासन को एक्टिवेट किया गया. प्रशासन ने तीनों लोगों की तलाश कर उन्हें क्वॉरेंटीन किया और उनका आरटीपीसीआर टेस्ट (rtpcr test 3 people sagar nigeria)कराया है. हालांकि इन तीनों लोगों में कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं पाए गए. लेकिन इन्हें 7 दिन तक क्वॉरेंटीन रहने को कहा गया है.अगर इनकी रिपोर्ट नेगेटिव ही आती है, तो 7 दिन बाद फिर से कोविड टेस्ट कराया जाएगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो जीनोम सिक्वेंसी कराई जाएगी. जिला कलेक्टर ने जिला वासियों से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति को किसी के विदेश से आने की जानकारी मिलती है और खासकर उन देशों से वापस आने की जानकारी मिलती है,जहां कोरोना का नया वेरिएंट सक्रिय है, तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है, वे तुरंत वैक्सान लगवाएं.