मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

12वीं में कम अंक मिलने पर छात्रा ने हाई कोर्ट में जंचवाई कॉपी, बढ़े 7 अंक - जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र तिवारी

12वीं की परीक्षा में कम अंक मिलने पर सागर की छात्रा ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को हाई कोर्ट में चुनौती दी, सुनवाई के बाद कोर्ट ने बोर्ड को संशोधित अंक वाली मार्कशीट छात्रा को देने का आदेश दिया है.

नीलम लोधी

By

Published : Aug 24, 2019, 6:50 AM IST

सागर। कक्षा 12वीं की परीक्षा में 500 में से 414 अंक हासिल करने वाली नीलम लोधी के अब 421 अंक हो गये हैं. एमपी बोर्ड को कोर्ट में चुनौती देकर वह एक साल से अपने हक के लिए लड़ रही थी. अब कोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को 30 दिन के भीतर नई मार्कशीट जारी करने के आदेश दिए हैं, ये फैसला हाईकोर्ट में सात सुनवाई के बाद आया है.

हाई कोर्ट में जंचवाई कॉपी, बढ़े 7 अंक
दरअसल, सत्र 2017-18 में नीलम लोधी नें 12वीं परिक्षा दी थी, जिसमें उनके अंग्रेजी विषय में 56 मिले थे, जबकी हिन्दी में 90, गणित में 94, फिजिक्स में 88 और केमिस्ट्री में 86 अंकों के साथ डिक्टेंशन मिला था.


नीलम को अंग्रेजी विषय में कम नंबर मिलने का संदेह हुआ तो उसने एमपी बोर्ड से अपनी अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिका मंगाई. इसकी जांच करने पर उसने पाया कि कई प्रश्न में सही उत्तर लिखने पर भी उसे शून्य अंक मिला है.


छात्रा ने अंक कम मिलने पर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. हाईकोर्ट ने जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र तिवारी द्वारा उपलब्ध कराये गये दो वेल्यूअर से कॉपी चेक कराई. जिसके बाद नीलम के अंग्रेजी विषय में 7 अंक बढ़े जिससे उसके कुल अंक 56 से 63 हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details