मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सागर में कोरोना का कोहराम, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत - सागर कोरोना अपडेट

सागर में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक महिला की (sagar corona Update) मौत हो गई. दमोह निवासी यह महिला बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रही थी. जिसने आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिले में अब कुल 208 कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं.

corona update news
सागर कोरोना अपडेट

By

Published : Jan 25, 2022, 7:29 PM IST

सागर। मध्यप्रदेश के सागर में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ने का सिलसिला (sagar corona Update) जारी है. रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं, मरीजों की बढ़ती संख्या से लोगों में डर का माहौल है. एक पॉजिटिव महिला की मौत की भी खबर है. महिला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा की निवासी थी, जिसे इलाज के लिए रविवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत

सागर में 208 कोरोना पॉजिटिव केस

सागर में तीसरी लहर का कहर जारी है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक कॉलेज की फ्लू ओपीडी में 49 संदिग्ध मरीजों का इलाज किया गया है. जिसमें 18 पॉजिटिव मरीज हैं. वहीं 2 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है और एक और मरीज को भर्ती किया गया है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आरटीपीसीआर टेस्ट की 199 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इसके अलावा आईसीएमआर बुलेटिन और अन्य लैब से मिली जानकारी के अनुसार सागर में कुल 208 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9451 नए केस सामने आए हैं.

MP में घातक हुई कोरोना की तीसरी लहर ! अब तक लगभग 27 लोगों की मौत, ओमीक्रॉन के सब वैरिएंट ने बढ़ाई मुश्किलें

दमोह की बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी उमेश पटेल ने बताया कि दमोह के तेंदूखेड़ा निवासी 64 वर्षीय महिला की बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह मौत हो गई थी. वह पहले से ही कोरोनरी आर्टरी डिजीज और हाइपरटेंशन से ग्रसित थीं. लकवा की शिकायत होने पर उन्होंने जबलपुर के अस्पताल में इलाज कराया था. जहां उनकी कोरोना जांच की गई थी. महिला जबलपुर से दमोह वापस आ गई थी. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बीएमसी रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details