सागर। मध्यप्रदेश के सागर में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ने का सिलसिला (sagar corona Update) जारी है. रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं, मरीजों की बढ़ती संख्या से लोगों में डर का माहौल है. एक पॉजिटिव महिला की मौत की भी खबर है. महिला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा की निवासी थी, जिसे इलाज के लिए रविवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई.
सागर में 208 कोरोना पॉजिटिव केस
सागर में तीसरी लहर का कहर जारी है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक कॉलेज की फ्लू ओपीडी में 49 संदिग्ध मरीजों का इलाज किया गया है. जिसमें 18 पॉजिटिव मरीज हैं. वहीं 2 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है और एक और मरीज को भर्ती किया गया है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आरटीपीसीआर टेस्ट की 199 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इसके अलावा आईसीएमआर बुलेटिन और अन्य लैब से मिली जानकारी के अनुसार सागर में कुल 208 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जबकि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9451 नए केस सामने आए हैं.