सागर। पिछले 3 दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सागर में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 188 पहुंच गया. रविवार को सागर में पॉजीटिव मरीजों की संख्या 165 दर्ज की गई थी. जिला कलेक्टर दीपक सिंह के पिता और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. कलेक्टर होम क्वारंटाइन हो गए हैं और 5 दिन वर्क फ्रॉम होम करेंगे.
- तेजी से बढ़े कोरोना पॉजिटिव मामले
सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मामलों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सागर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18, 810 लिखी गई है. पिछले 3 दिनों से सागर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. 10 अप्रैल को सागर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 95 दर्ज की गई थी, जो 11 अप्रैल को अचानक 165 पहुंच गई. सोमवार 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 188 पहुंच गई. रविवार को सागर में लॉकडाउन नियंत्रण रखने की खबर ने जोर पकड़ा था