मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना का कहरः 188 कोरोना पॉजिटिव, कलेक्टर हुए होम क्वारंटाइन - Sagar News

कोरोना के आंकड़े पिछले दिनों में लगातार बढ़ रहे है. सोमवार को जिले में 188 कोरोना संक्रमित पाए गए. कलेक्टर के पिता और बेटा भी कोरोना संक्रमित हो गए है.

Collector Deepak Singh
कलेक्टर दीपक सिंह

By

Published : Apr 13, 2021, 5:33 AM IST

सागर। पिछले 3 दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सागर में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 188 पहुंच गया. रविवार को सागर में पॉजीटिव मरीजों की संख्या 165 दर्ज की गई थी. जिला कलेक्टर दीपक सिंह के पिता और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. कलेक्टर होम क्वारंटाइन हो गए हैं और 5 दिन वर्क फ्रॉम होम करेंगे.

  • तेजी से बढ़े कोरोना पॉजिटिव मामले

सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मामलों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सागर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18, 810 लिखी गई है. पिछले 3 दिनों से सागर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. 10 अप्रैल को सागर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 95 दर्ज की गई थी, जो 11 अप्रैल को अचानक 165 पहुंच गई. सोमवार 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 188 पहुंच गई. रविवार को सागर में लॉकडाउन नियंत्रण रखने की खबर ने जोर पकड़ा था

Remidicivir crisis: इंजेक्शन लेने निजी मेडिकल स्टोर पर उमड़ी भीड़

  • कलेक्टर के पिता और बेटा कोरोना पॉजिटिव

सागर कलेक्टर दीपक सिंह के पिता और बेटे दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसी स्थिति में सागर कलेक्टर होम क्वारंटाइन हो गए हैं और अगले 5 दिनों तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे.

  • बुंदेलखंड में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना

संभागीय मुख्यालय सागर के अलावा बुंदेलखंड के अन्य जिलों में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. सागर में 188 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के अलावा छतरपुर में 184, टीकमगढ़ में 70, पन्ना में 105 और दमोह में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details