मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना मुक्त हुआ सागर, स्वस्थ हुए सभी पांच मरीज

सागर में पांच कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं, अब सागर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शून्य हो गया है. यही स्थिति 21 दिन बनी रही तो सागर ऑरेंज से ग्रीन जोन में शामिल हो जाएगा.

Corona free Sagar district
कोरोना मुक्त हुआ सागर

By

Published : May 6, 2020, 4:59 PM IST

सागर। कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीज स्वस्थ होने पर उनको मंगलवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है. इसके पहले सोमवार को पॉजिटिव एक मरीज के स्वस्थ होने पर मेडिकल कालेज से छुट्टी कर दी गई थी, तीनों ठीक हुए मरीज पॉजिटिव मरीज के रिश्तेदार ही हैं. इसी के साथ ही सागर जिले के पांचों मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसी के साथ सागर ने ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन की तरफ एक कदम आगे बढ़ा दिया है.

कोरोना मुक्त हुआ सागर

बीएमसी के डीन का स्पष्ट कहना है कि इन पांचों मरीजों के दोबारा संक्रमित होने की संभावना न के बराबर है. सभी को जरूरी दवाइयों के साथ घर पर रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी गई. मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी देते हुए तीनों कोरोना मरीज़ों को रेड कार्पेट बिछाकर उन्हे उपहार देकर अस्पताल से रवाना किया गया. इस दौरान सागर विधायक ने सभी को खीर का डिब्बा देते हुए शुभकामनाएं दी.

अबतक जिले में कुल पांच मरीज सामने आए थे, जिनमें पहला मरीज 10 अप्रैल को संक्रमित पाया गया था, जबकि दूसरा उसका ही दोस्त 18 अप्रैल को और फिर उसके ही परिवार की तीन महिलाएं भी कोविड-19 से संक्रमित मिली. हालांकि सभी पांचों मरीजों का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सफलता पूर्वक ईलाज किया गया और सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. अब कोरोना मरीजों के मामले में सागर फिलहाल कोरोना मुक्त हो चुका है, अगर यही स्थिति लगातार बनी रही तो सागर को कुछ दिनों बाद 21 दिन पूरे होते ही ग्रीन जोन घोषित किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details