सागर। डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें 1 टीचर और एक स्टूडेंट है. इसके बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है. कोरोना मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन द्वारा पूरी तरह से सख्ती बरती जा रही है. (Corona explosion in Sagar University). यूनिवर्सिटी के ओडिसा से लौटे एक दल के छात्रों और टीचरों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे.
योग प्रशिक्षण के लिए गए 6 लोग कोरोना पॉजिटिव
केंद्रीय विश्वविद्यालय का एक दल उड़ीसा में योग प्रशिक्षण के लिए गया था. जिनके वापस लौटने के बाद शिक्षकों और छात्रों में कोरोना के लक्षण पाए गए. आशंका के आधार पर सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. टेस्ट कराने के बाद तीन स्टूडेंट और स्टाफ के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन सभी को बीएमसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.