सागर। कोरोना काल में स्थगित किए गए सागर के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय का तीसवां दीक्षांत समारोह 26 अप्रैल को आयोजित होगा. सागर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है. कोरोना की महामारी के कारण 2020 के बाद सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह नहीं हो पाया. दीक्षांत समारोह में 2020 और 2021 में उत्तरी स्नातक एवं स्नातकोत्तर और 15 नवंबर 2019 के बाद पीएचडी डीएससी या डी लिट की उपाधि अर्जित करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस समारोह का मुख्य अतिथि कौन होगा, इसकी जानकारी अभी विश्वविद्यालय ने नहीं दी है.
दो सत्रों का दीक्षांत समारोह:सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 26 अप्रैल 2022 जून मंगलवार के दिन दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. दीक्षांत समारोह में सीबीसीएस प्रणाली के तहत वर्ष 2020 और 2021 में उत्तीर्ण नियमित स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा 15 नवंबर 2019 के बाद पीएचडी डीएससी अथवा डी लिट उपाधि अर्जित करने वाले अभ्यार्थी सम्मिलित होंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा और रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. जो विद्यार्थी बिना दीक्षांत समारोह में शामिल हुए डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, वे भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्हें बाद में डाक के द्वारा डिग्री भेजी जाएगी, जिन छात्रों ने पूर्व में पंजीयन कराया है, उन्हें फिर से पंजीयन कराने की जरूरत नहीं होगी.