सागर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश पचौरी सागर में आयोजित प्रेम प्रसारणी सनाढ्य सभा के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा करते हुए यात्रा का मकसद बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जब भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी, तो 16 जिलों से अलग-अलग रैलियां इस यात्रा में शामिल होंगी. इसके अलावा सुरेश पचौरा ने 12 अक्टूबर को मल्लिकार्जुन खड़गे के भोपाल दौरे पर भी बात की. (Suresh Pachouri Sagar Visit)(Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra)
भारत जोड़ो यात्रा का मकसद:पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी से सवाल किया गया कि, राहुल गांधी की यात्रा से आगामी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा होने की उम्मीद है? तो उन्होंने कहा कि, "राहुल गांधी खुद स्पष्ट कर चुके हैं कि यात्रा का किसी भी तरह के चुनाव से कोई संबंध नहीं है, यह यात्रा देश में नफरत और अलगाव की राजनीति के खिलाफ है. इस यात्रा का उद्देश्य महंगाई बेरोजगारी और गरीबों की परेशानियों को उभारना है, यात्रा के जरिए हम सरकार को बताना चाहते है कि धर्म और संप्रदाय के नाम पर नफरत फैलाकर राजनीति नहीं करना चाहिए. जहां तक यात्रा का संबंध मध्यप्रदेश से है तो मध्यप्रदेश में यात्रा बुरहानपुर से प्रवेश करेगी और खंडवा, इंदौर और कई जिलों में होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी. फिलहाल कार्यक्रम में फेरबदल हो सकता है, लेकिन हमारी तैयारी पूरी हो गई. प्रदेश के 16 जिलों से अलग-अलग रैलियां निकलकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी." (Congress Leader Suresh Pachouri)