सागर। सरकारी कर्मचारी घोषित किए जाने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 42 दिनों से भारी गर्मी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका आंदोलनरत हैं. बुधवार को आंदोलन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शहनाज बानो की तबीयत बिगढ़ गई थी, जिसके बाद गुरुवार को महिला की इलाज के दौरान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मौत के बाद आज यानी रविवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल भोपाल से सागर पहुंचा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जहां आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, वहीं उनकी समस्याओं को लेकर सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला से भी मिलने पहुंचे. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि आंगनबाड़ी की महिलाओं की समस्याओं के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को रिपोर्ट सौंपी जाएगी और वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को कांग्रेस के आगामी चुनाव के वचन पत्र में शामिल किया जाएगा. (Congress joins Anganwadi workers protest) (Sagar anganwadi workers protest)
प्रतिनिधि मंडल ने की आंदोलनरत महिलाओं से मुलाकात:अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सागर में आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकायों की भीषण गर्मी के कारण तबियत बिगड़ रही है. जिसके बाद आज यानी रविवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल सागर पहुंचा. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे.