मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पहुंचा सागर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, बोले- वचन पत्र में उठायी जाएंगी ये समस्याएं - कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पहुंचा सागर

रविवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल भोपाल से सागर पहुंचा, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके साथ ही कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने आंदोलनरत महिलाओं से कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस वचन पत्र में उनकी समस्यायों को शामिल करेगी. (Congress joins Anganwadi workers protest) (Sagar anganwadi workers protest)

Congress joins Anganwadi workers protest
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पहुंचा सागर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

By

Published : Apr 17, 2022, 10:59 PM IST

सागर। सरकारी कर्मचारी घोषित किए जाने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 42 दिनों से भारी गर्मी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका आंदोलनरत हैं. बुधवार को आंदोलन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शहनाज बानो की तबीयत बिगढ़ गई थी, जिसके बाद गुरुवार को महिला की इलाज के दौरान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मौत के बाद आज यानी रविवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल भोपाल से सागर पहुंचा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जहां आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, वहीं उनकी समस्याओं को लेकर सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला से भी मिलने पहुंचे. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि आंगनबाड़ी की महिलाओं की समस्याओं के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को रिपोर्ट सौंपी जाएगी और वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को कांग्रेस के आगामी चुनाव के वचन पत्र में शामिल किया जाएगा. (Congress joins Anganwadi workers protest) (Sagar anganwadi workers protest)

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पहुंचा सागर

प्रतिनिधि मंडल ने की आंदोलनरत महिलाओं से मुलाकात:अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सागर में आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकायों की भीषण गर्मी के कारण तबियत बिगड़ रही है. जिसके बाद आज यानी रविवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल सागर पहुंचा. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

तेज धूप में 40 दिनों से आंदोलन कर रही एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत, आंदोलनकारीयों ने शव के साथ किया प्रदर्शन

कमिश्नर से मिलकर की यह बात:प्रतिनिधिमंडल ने सागर में आंदोलन स्थल पर पहुंचकर मृतक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के परिजनों से मुलाकात की और आंदोलनरत महिलाओं से उनकी मांगों के बारे में बातचीत की. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल बाद में कमिश्नर मुकेश शुक्ला से भी मिलने पहुंचा, जहां कमिश्नर से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के परिजन को नियुक्ति दिए जाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने वाले अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने और आंदोलन स्थल पर प्रशासन द्वारा पानी और छाया की व्यवस्था कराए जाने की बात कही.

कांग्रेस वचन पत्र में शामिल करेगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगें:पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने जो अपनी समस्याएं बताई हैं, इसकी जानकारी हम पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को देंगे. उन्होंने कहा कि वह आंगनवाड़ी समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को तलब करेंगे, इसके अलावा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने वचन दिया है कि उनकी मांगों को कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में अपने वचन पत्र में शामिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details