सागर। दमोह उपचुनाव (Damoh by-election) में सत्ताधारी दल भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan), खुद दमोह में उपचुनाव में मोर्चा संभाले हुए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को शिवराज सिंह ने दमोह में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी (BJP candidate Rahul Singh Lodhi) के लिए रोड शो किया. रात करीब 12 बजे तक दमोह में मेल मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा. सड़क मार्ग से दमोह से भोपाल जाते समय सीएम शिवराज सिंह, गढ़ाकोटा में मंत्री गोपाल भार्गव के निवास पर रुके. जहां चुनाव की रणनीति को लेकर दोनों दिग्गज नेताओं में लंबी मंत्रणा हुई. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्री गोपाल भार्गव (Minister Gopal Bhargava) के परिजनों से भी मुलाकात की.
दमोह से भोपाल लौटते समय मंत्री गोपाल भार्गव के घर पहुंचे शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दमोह के उपचुनाव के लिए कल दमोह के दौरे पर थे. दमोह में कई चुनावी कार्यक्रम में शिरकत करने के अलावा मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के लिए रोड शो भी किया. रोड शो के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करीब 11:30 बजे तक दमोह में ही रुके रहे और चुनावी व्यस्तता में मशगूल रहे. दमोह से भोपाल रवाना होते समय रात करीब 12 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गढ़ाकोटा में मंत्री गोपाल भार्गव के निवास गणनायक पहुंचे.
Jiwaji University: 100 करोड़ की जमीन पर दबंगों का कब्जा, माफिया के आगे 'बेबस प्रशासन'