मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बदलने वाला है Bundelkhand! पंजाब हरियाणा को देगा टक्कर , इंदौर से कम नहीं होगा सागर - शिवराज सागर लेटेस्ट न्यूज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केन-बेतवा लिंक परियोजना को संपूर्ण बुंदेलखंड के लिए सौगात बताया है. इससे यहां 41 लाख लोगों को पेयजल, 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. (shivraj ken betwa link sagar)शिवराज सिंह ने सागर शहर का गौरव लाखा बंजारा झील और स्मार्ट सिटी के कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने को कहा है.(sagar smart city like indore)

shivraj ken betwa link sagar
बदलने वाला है Bundelkhand! पंजाब हरियाणा को देगा टक्कर

By

Published : Dec 10, 2021, 10:47 PM IST

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केन बेतवा लिंक परियोजना की स्वीकृति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि यह परियोजना बुंदेलखंड को हरियाणा और पंजाब के मुकाबले खड़ा करने में अहम भूमिका निभाएगी. इस इलाके ( (shivraj ken betwa link sagar))का सूखा खत्म होगा .उन्होंने कहा कि अटल जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार करने का काम किया है. स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल सागर शहर को इंदौर के मुकाबले का शहर बनाने की बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कही.

प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन-बेतवा लिंक परियोजना को संपूर्ण बुंदेलखंड के लिए सौगात बताया है. लगभग 44 हजार 605 करोड़ की इस महत्वकांक्षी परियोजना के पूर्ण होने से प्रदेश की 41 लाख आबादी को पेयजल, 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. परियोजना स्वीकृत होने पर संपूर्ण मध्यप्रदेश की ओर से मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना के पूरे होने से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का सपना पूरा होगा.

Shivpuri auto seize: डंडा बैंक परेशान कर रहा है , फांसी लगाएंगे, जहर खाएंगे, RTO और प्रशासन होगा जिम्मेदार

इंदौर के मुकाबले का शहर बनेगा सागर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सागर शहर का गौरव लाखा बंजारा झील और स्मार्ट सिटी के कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण हो, इसके लिए समय-सारणी बने. उन्होंने झील पर बन रहे ऐलीवेटेड कॉरीडोर को अद्भुत बताया, जिससे बड़ा बाजार, कोतवाली, तीनबत्ती के अलावा अन्य क्षेत्रों के रहवासियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी और यातायात भी व्यवस्थित होगा. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लगभग 1000 करोड़ के कार्य हो रहे हैं. इनके पूरा होने से प्राचीन एवं ऐतिहासिक कहे जाने वाले सागर शहर की एक नई पहचान बनेगी. भविष्य में सागर ऐसा शहर बनेगा, ((sagar smart city like indore))जो इन्दौर से कम नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details