सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केन बेतवा लिंक परियोजना की स्वीकृति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि यह परियोजना बुंदेलखंड को हरियाणा और पंजाब के मुकाबले खड़ा करने में अहम भूमिका निभाएगी. इस इलाके ( (shivraj ken betwa link sagar))का सूखा खत्म होगा .उन्होंने कहा कि अटल जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार करने का काम किया है. स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल सागर शहर को इंदौर के मुकाबले का शहर बनाने की बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कही.
प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन-बेतवा लिंक परियोजना को संपूर्ण बुंदेलखंड के लिए सौगात बताया है. लगभग 44 हजार 605 करोड़ की इस महत्वकांक्षी परियोजना के पूर्ण होने से प्रदेश की 41 लाख आबादी को पेयजल, 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. परियोजना स्वीकृत होने पर संपूर्ण मध्यप्रदेश की ओर से मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना के पूरे होने से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का सपना पूरा होगा.