सागर।सागर शहर ने एक युवा ने बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. सागर के गोपालगंज निवासी दिव्यांशु गुप्ता ने बिहार सिविल जज परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. दिव्यांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों को दिया है. दिव्यांशु गुप्ता पिछले 4 सालों से सिविल जज परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे. उनकी सफलता और बिहार जैसे राज्य में दूसरा स्थान हासिल करने पर सागर शहर गौरवान्वित हुआ है.
Civil Judge Exam: सागर के युवक ने किया एमपी का नाम रौशन, बिहार सिविल जज परीक्षा के सेकंड टॉपर बने दिव्यांशु गुप्ता - Sagars youth named MP Raush
MP के सागर में रहने वाले दिव्यांशु गुप्ता ने जिले के साथ ही पूरे मध्य प्रदेश का नाम रौशन किया है. दिव्यांशु ने बिहार सिविल जज परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. दिव्यांशु ने 2018 में दिल्ली से कोचिंग की, उसके बाद से घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी करते हुए सफलता हासिल की है.
![Civil Judge Exam: सागर के युवक ने किया एमपी का नाम रौशन, बिहार सिविल जज परीक्षा के सेकंड टॉपर बने दिव्यांशु गुप्ता Divyanshu Gupta secures second position in Bihar Civil Judge exam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16609206-thumbnail-3x2-sgr.jpg)
बिहार लोक सेवा की सिविल जज परीक्षा में दूसरा स्थान: एक सामान्य परिवार में शिक्षक-शिक्षिका की संतान दिव्यांशु गुप्ता ने बिहार पीएससी द्वारा आयोजित सिविल जज परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल कर अपने परिवार के साथ पूरे सागर शहर और मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. शहर के गोपालगंज इलाके के निवासी और इमानुएल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर के प्राचार्य आनंद मुकुंद के पुत्र दिव्यांशु गुप्ता का बिहार सिविल जज में चयन हुआ है. दिव्यांशु ने बिहार सिविल जज परीक्षा में द्वितीय स्थान पर आकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. दिव्यांशु की माता श्रीमती अनीता गुप्ता रजाखेड़ी माध्यमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं.
क्यों हो रही है दिव्यांशु गुप्ता की चर्चा:दिव्यांशु के 87 वर्षीय दादा बालमुकुंद गुप्ता रिटायर्ड हेड मास्टर और दादी गृहणी है. दिव्यांशु ने अपनी सफलता पर अपने दादा-दादी, मां-पिताजी और अपने छोटे भाई आर्चित गुप्ता को श्रेय दिया है. उन्होंने 2018 में दिल्ली से कोचिंग की, उसके बाद से घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी करते हुए सफलता हासिल की है. बिहार जैसे प्रतिस्पर्धी राज्य में मध्य प्रदेश के सागर जैसे छोटे शहर के निवासी होने के बाद दिव्यांशु गुप्ता ने बिहार लोक सेवा आयोग की सिविल जज परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. ये उनकी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. आमतौर पर दूसरे राज्यों की परीक्षा में इस तरह की सफलता कम ही मिलती है.