सागर। बुंदेलखंड में बारिश का दौर गुरुवार शाम से जारी है. शीतलहर के साथ मावठ के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. रबी सीजन की फसल के लिए किसानों ने राहत की सांस ली है. बुंदेलखंड में खजुराहो, टीकमगढ़,नौगांव, सागर सहित कई इलाकों में बारिश हुई है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि ये बारिश फसलों के लिए अच्छी है, लेकिन अगर ओलावृष्टि हुई तो नुकसान होगा.(sagar barish farmer happy)
शीतलहर के साथ बारिश का सिलसिला जारी
गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के अन्य इलाकों की तरह ही बुंदेलखंड में भी बारिश का सिलसिला जारी .है बुंदेलखंड के खजुराहो में गुरुवार- शुक्रवार के दरमियान 40 मिमी, टीकमगढ़ में 37 मिमी, नौगांव में 21.2 मिमी, सागर में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है. गुरुवार रात से बारिश का सिलसिला शुरु हुआ. बुंदेलखंड के किसी भी इलाके से ओलावृष्टि की खबर नहीं है. इसलिए किसान इस बारिश से काफी खुश हैं. बारिश के कारण फसल की सिंचाई की चिंता से उन्हें मुक्ति मिली है. लेकिन इस बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शीतलहर के साथ हो रही बारिश के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं.