सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार यहां पर ऑटो पार्किंग को लेकर हुए विवाद में ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलेज में स्थित एक सुरक्षा गार्ड को चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं दूसरे गार्ड के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसके हाथ में फैक्चर हो गया है.
बुंदेलखंड मेडिकल अस्पताल कभी मरीज को इलाज ना मिलने को लेकर तो कभी गंदगी को लेकर विवादों में बना रहता है. मंगलवार की दोपहर यहां ऑटो चालक और निजी सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि ऑटो चालक और उसके साथियों ने एक गार्ड का हाथ तोड़ दिया. वहीं दूसरे गाइड के पैर में चाकू मार दिया. इसके बदले में गार्डों ने ऑटो चालक को जमकर पीटा और उसका सिर पर जोरदार वार कर दिया.