मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ऑटो रिक्शा चालक ने गार्ड को मारा चाकू, पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद - Sagar News

एक ऑटो चालक का मेडिकल में तैनात सुरक्षाकर्मी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद झड़प में तब्दील हो गई.

ऑटो रिक्शा चालक ने गार्ड को मारा चाकू

By

Published : Apr 16, 2019, 10:10 PM IST

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार यहां पर ऑटो पार्किंग को लेकर हुए विवाद में ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलेज में स्थित एक सुरक्षा गार्ड को चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं दूसरे गार्ड के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसके हाथ में फैक्चर हो गया है.

ऑटो रिक्शा चालक ने गार्ड को मारा चाकू

बुंदेलखंड मेडिकल अस्पताल कभी मरीज को इलाज ना मिलने को लेकर तो कभी गंदगी को लेकर विवादों में बना रहता है. मंगलवार की दोपहर यहां ऑटो चालक और निजी सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि ऑटो चालक और उसके साथियों ने एक गार्ड का हाथ तोड़ दिया. वहीं दूसरे गाइड के पैर में चाकू मार दिया. इसके बदले में गार्डों ने ऑटो चालक को जमकर पीटा और उसका सिर पर जोरदार वार कर दिया.

कॉलेज में इस तरह खुलेआम हो रही मारपीट और चाकूबाजी के बावजूद यहां पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ही पुलिस चौकी बनाई गई है, गार्ड और ऑटो चालकों के इस विवाद में जनता परेशान हो रही है.

बताया जा रहा है कि एक ऑटो चालक का मेडिकल में तैनात सुरक्षाकर्मी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद झड़प में तब्दील हो गई. इस घटनाक्रम में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details