मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Politics CM बदले जाने की अटकलों के बीच मंत्री गोपाल भार्गव के बयान से सियासी हलचल और बढ़ी - सारे मंत्री मुझसे जूनियर

मध्य प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेताओं के दिल्ली दौरे और मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों के बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष और मौजूदा पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव PWD Minister Gopal Bhargava का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में गोपाल भार्गव मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी आकांक्षा और इच्छा के बारे में बता रहे हैं. गोपाल भार्गव कह रहे हैं कि किसी चीज के लिए आसक्त नहीं होना चाहिए. जब भाग्य प्रबल होता है तो मुख्यमंत्री पद भी छोटी चीज होती है. गोपाल भार्गव ने कहा है कि वह नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं, जो एक तरह से मुख्यमंत्री के समकक्ष पद होता है. Big statement Gopal Bhargava, PWD Minister Gopal Bhargava, Speculations change MP CM, MP politics heated, Minister Narottam Mishra in Delhi, MP CM change Atkale

gopal bhargav
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का बड़ा बयान

By

Published : Aug 30, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 1:58 PM IST

सागर। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रेहली के गांव रगोली में थे. यहां कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम में वे शामिल हुए. इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव का बड़ा बयान वायरल हो रहा है. वह ग्रामीण जनता को संबोधित कर रहे हैं. गोपाल भार्गव ने कहा " जब भाग्य प्रबल होता है तो मुख्यमंत्री बहुत छोटी चीज है. देखा जाएगा जो होगा. किसी इच्छा को लेकर ज्यादा आसक्त नहीं होना चाहिए. जब होना होता है तो सब अपने आप हो जाता है.

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का बड़ा बयान

सारे मंत्री मुझसे जूनियर :मंत्री गोपाल भार्गव कहते हैं कि अभी हमारे जो मंत्री हैं और प्रदेश में जितने भी नेता हैं, वह सब राजनीति में मेरे जूनियर हैं. आप सबको विश्वास होना चाहिए कि अगर आत्मा की आवाज निकली है तो पूरी हो जाएगी. क्या चाहते हो, बनना होगा तो बन जाएंगे. गोपाल भार्गव ने कहा मैं नेता प्रतिपक्ष रह चुका हूं और यही भी एक तरह से मुख्यमंत्री के समकक्ष पद होता है.

बारिश से सागर का हाल बेहाल, Gopal Bhargava ने अपने बेटे के साथ संभाला मोर्चा, हेल्पलाइन नंबर किया जारी

गोपाल भार्गव ने क्यों दिया है ये बयान :मंत्री गोपाल भार्गव सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रेहली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के अलावा रगोली ग्राम में किसानों को कृषि यंत्र वितरित करने पहुंचे थे. जहां उनके समर्थक नारे लगा रहे थे कि "प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसा हो, गोपाल भार्गव जैसा हो" इस बात को लेकर उन्होंने अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी इच्छा से नारे लगाने वाले समर्थकों को अवगत कराया. गोपाल भार्गव के इस बयान से प्रदेश की सियासत में अटकलों का बाजार और गरम हो गया है.





Last Updated : Aug 30, 2022, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details