सागर।भीषण गर्मी की वजह से मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला राहतगढ़ का है, जहां एक घर में खेलते समय 9 साल के बच्चे के हाथ में मोबाइल की बैटरी फट गई. बैटरी में इतना तेज धमाका हुआ कि बच्चे के हाथ की दो उंगलियां फटकर अलग हो गई. ब्लास्ट की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. (Battery Exploded in Sagar on child hand)
पंजे से अलग हुई उंगलियां:नगर के वार्ड पांच में रहने वाला शहजाद मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था. तभी अचानक मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट हो गया. बैटरी इतनी तेज फटी की शहजाद के दांये हाथ का पंजा बुरी तरह जख्मी हुआ और हाथ की दो उंगलियां पंजे से अलग हो गई. ब्लास्ट की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घटना के समय पिता घर से बाहर काम पर गए थे.