मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सागर में बच्चे के हाथ में फटी मोबाइल की बैटरी, हाथ की दो उंगलियां हुईं अलग - सागर में बैटरी फटने से दो उंगलियां अलग

सागर में बच्चे के हाथ में मोबाइल की बैटरी फटने से एक बड़ा हादसा हो गया. घर में खेलते समय बैटरी में ब्लास्ट हुआ, इसकी वजह से बच्चे के हाथ की दो उंगलियां अलग हो गईं. (Battery Exploded in Sagar)

Battery Exploded in Sagar on child hand
सागर में बच्चे के हाथ में फटी बैटरी

By

Published : May 3, 2022, 10:53 AM IST

Updated : May 4, 2022, 7:02 AM IST

सागर।भीषण गर्मी की वजह से मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला राहतगढ़ का है, जहां एक घर में खेलते समय 9 साल के बच्चे के हाथ में मोबाइल की बैटरी फट गई. बैटरी में इतना तेज धमाका हुआ कि बच्चे के हाथ की दो उंगलियां फटकर अलग हो गई. ब्लास्ट की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. (Battery Exploded in Sagar on child hand)

सागर में बच्चे के हाथ में फटी बैटरी

पंजे से अलग हुई उंगलियां:नगर के वार्ड पांच में रहने वाला शहजाद मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था. तभी अचानक मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट हो गया. बैटरी इतनी तेज फटी की शहजाद के दांये हाथ का पंजा बुरी तरह जख्मी हुआ और हाथ की दो उंगलियां पंजे से अलग हो गई. ब्लास्ट की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घटना के समय पिता घर से बाहर काम पर गए थे.

मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट, 8 साल का बच्चा झुलसा, हालत गंभीर

घायल बच्चे का चल रहा इलाज: घटना के बाद मौके पर पहुंचे रहवासियों ने तत्काल शहजाद को राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल शहजाद के चाचा जहीर ने बताया कि, घटना के समय शहजाद अकेला था. वह बैटरी से खेल रहा था. तभी अचानक बैटरी फट गई. घटना में शहजाद के हाथ की उंगलियां अलग होने के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं. (Battery Exploded in Sagar two finger separated)

Last Updated : May 4, 2022, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details