सागर। सागर जिला प्रशासन की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 90 क्विंटल घटिया स्तर की मूंग को जब्त किया है. दरअसल ये घटिया मूंग नरसिंहपुर जिले के करेली से लाई गई थी और सागर के खेजरा स्थित मूंग खरीदी केंद्र पर दबाव बनाकर खपाने की तैयारी थी, लेकिन इसकी सूचना प्रशासन को मिल गई और एसडीएम सपना त्रिपाठी के निर्देश पर तहसीलदार, खाद्य विभाग और कृषि उपज मंडी द्वारा जांच के बाद घटिया मूंग के ट्रक को पुलिस को सौंप दिया गया है. फिलहाल फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है.
घटिया और सड़ी मूंग खरीदी केंद्र पर खपाने की कोशिश:एसडीएम सपना त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मिनी ट्रक एमपी-20 जीए-6852 निम्न गुणवत्ता की सड़ी हुई मूंग भरकर करेली से सागर आया है. रात में ही शासकीय मूंग खरीदी केंद्र खैजरा के नजदीक फोरलेन पर ढाबे के पास रुका है, ट्रक अवैध तरीके से सुबह खरीद केंद्र पहुंचकर मूंग को वेयरहाउस में जमा कराने की फिराक में था. मूंग का ट्रक प्रहलाद सिंह सरपंच सेमरा अंगद द्वारा मंगवाया गया, जो किसानों के पंजीयन पर ट्रक की मूंग को खरीदी केंद्र प्रभारी पर दवाब बनाकर तुलाई करवाना चाहता था. एसडीएम सपना ने तहसीलदार निर्मल सिंह राठौर और नायब तहसीलदार दुर्गेश तिवारी को जांच और कार्रवाई हेतु निर्देशित किया.(90 quintal moong seized in sagar)