मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सागर में कोरोना विस्फोट, दो दिन में मिले 106 मरीज, एसपी भी पॉजिटिव - अतुल सिंह सागर एसपी

सागर जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पिछले दो दिनों में जिले से 106 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 240 हो गई है, जबकि 89 मरीज कोरोना से दम तोड़ चुके हैं. अब तक 918 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. सागर के एसपी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

sagar news
सागर में कोरोना विस्फोट

By

Published : Sep 10, 2020, 1:41 PM IST

सागर।जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, महज दो दिनों में ही जिले में 106 कोरोना पॉजिटिव मिरीज मिले हैं. जबकि पांच लोगों की मौत कोरोना वायरस से इन दो दिनों में हुई है. अब जिले में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1 हजार 240 हो गई है, जबकि 89 मरीज कोरोना से दम तोड़ चुके हैं. बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में सागर जिले के एसपी अतुल सिंह की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव निकली.

सागर में कोरोना विस्फोट

बुधवार देर रात बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब और अन्य लैबों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 55 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई. जबकि मंगलवार को ही 51 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी. जिससे कहा जा सकता है कि जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जिसकी वजह से पुलिस महकमे से लेकर स्वास्थ्य महकमा, शहर से लेकर गांव तक सभी जगह से कोरना के मामले सामने आ रहे हैं.

सितंबर माह की शुरुआत से ही बढ़ते संक्रमण के मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. एक साथ सैकड़ों मामले सामने आने के बाद अस्पताल में इलाज की व्यवस्था करने में भी दिक्कत आ रही है. यही वजह है कि अब बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से कुछ मरीजों को होम आइसोलेशन में भी भेजा जा रहा है. जबकि गंभीर एवं बुजुर्ग मरीजों का इलाज आईसीयू में किया जा रहा है.

हालांकि अब तक 918 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. बुधवार को भी 10 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट मैं पुलिस अधीक्षक सागर सहित सागर पुलिस लाइन के तीन अन्य पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके अलावा महार रेजीमेंट सेंटर के 28 जवान भी कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं. जबकि ढाना आर्मी सेंटर से 1 जवान संक्रमित पाया गया. अन्य मामले शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details