मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Urban Body Election: BJP के खिलाफ युवाओं ने खोला मोर्चा, निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देने की कर रहे अपील - khand municipal council elections

मध्य प्रदेश के शहडोल में युवा वर्ग भाजपा का विरोध कर रहा है. यह विरोध बीजेपी के लिए काफी मुश्किल बढ़ा रहा है.(Shahdol People Announced Boycott Of BJP) क्षेत्र में बीजेपी के प्रत्याशी भी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं, क्योंकि अगर इसी तरह विरोध होता रहा तो बीजेपी के लिए शहडोल में माहौल काफी मुश्किल भरा हो सकता है.

BJP Boycott in Shahdol
BJP के खिलाफ युवाओं ने खोला मोर्चा

By

Published : Jul 12, 2022, 9:32 AM IST

शहडोल।पंचायत चुनाव के तीनों चरण हो चुके हैं.अब नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां काफी जोर पकड़ रही है. जैसे-जैसे निकाय चुनाव की तारीख जिले में नजदीक आ रही है, वैसे ही माहौल भी गर्माता जा रहा है. (Shahdol People BJP Against) शहडोल जिले के खांड़ नगर परिषद से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इसमें खांड़ नगर परिषद क्षेत्र के लोग भारतीय जनता पार्टी का जमकर विरोध कर रहे हैं. (BJP Boycott in Shahdol)

BJP के खिलाफ युवाओं ने खोला मोर्चा

भाजपा का विरोध: इस चुनावी घमासान के बीच खांड़ नगर परिषद में एक ऐसा नजारा सामने आया है जहां भाजपा के विरोध में कुछ लोग खड़े नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इसमें युवा वर्ग भी शामिल है, जो भाजपा को वोट ना देने के लिए लोगों के घर-घर जाकर पर्चे बांट रहा है. साथ ही लोगों के घरों के बाहर दीवार पर विरोध वाले पोस्टर चिपका रहा है.

MP Urban Body Election: दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 13 जुलाई को मतदान, पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत

भाजपा का बहिष्कार: भाजपा के विरोध में लगे पोस्टर में लिखा है. नगर परिषद खांड़ (बाणसागर) में जनता ने भाजपा का बहिष्कार किया (MP Urban Body Election) और निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन देने को कहा है. पोस्टर में यह भी लिखा है कि, "कॉलेज नहीं तो भाजपा को वोट नहीं. बाजार का पट्टा नहीं, तो वोट नहीं. बाणसागर तहसील नहीं, तो वोट नहीं. 50 बिस्तर वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं तो वोट नहीं. सामुदायिक भवन नहीं तो भाजपा को वोट नहीं ". अब इस विरोध से क्षेत्र में एक अलग ही माहौल बन गया है. इस नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का समीकरण भी बिगड़ता नजर आ रहा है. नगर परिषद में 13 जुलाई को वोटिंग होनी है. खाड़ नगर परिषद में 15 वार्ड में चुनाव होने हैं. भाजपा कांग्रेस तो अपना पूरा जोर लगा ही रहे हैं, साथ ही इस बार निर्दलीय उम्मीदवार भी जमकर प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details