मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

युवक की हत्या कर जंगल में फेंका शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी - सुसराल जाते वक्त हत्या

हनुमना थाना क्षेत्र के जंगलों में एक युवक की पांच दिन पुरानी लाश मिली है, मृतक की पहचान कमल नारायण के रुप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवक की हत्या

By

Published : Oct 14, 2019, 5:09 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 9:11 PM IST

रीवा। जिले के हनुमना थाने में हत्या का मामला सामने आया है. आरोपियों ने एक युवक की हत्या करके उसका शव जंगल में झाड़ियों में फेंक दिया था. शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

युवक की हत्या
मामला गुरदाखर्द के जंगलों का है. करीब 5 दिन पुराना शव रोड के करीब 150 मीटर नीचे झाड़ियों में मिलने से हड़कम्प मच गया. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को झाड़ियों से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने कहा है कि शव की पहचान सीधी जिला के अदयपुर निवासी कमल नारायण के रुप हुई है. युवक अपनी ससुराल गुरदाखर्द जा रहा था. तभी रास्ते में युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से कर दी गई है. पुलिस को आशंका है कि शव लगभग 5 दिन पुराना है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

Last Updated : Oct 14, 2019, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details