मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मंगलकारी हनुमान जी के दिन ऐसे करें पूजा, मिलेगी ढैय्या और साढ़े साती से मुक्ति - worship method of hanuman ji

हनुमान जी की पूजा के लिए माना जाता है कि सूर्योदय के बाद पूजन करने से वह जल्द प्रसन्न होते हैं. आज मंगलवार यानी हनुमान जी का (Hanuman ji worship time) दिन है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि मंगलवार के दिन आप किस विधि (hanuman ji puja on tuesday) से पूजा करें जिससे आपका कल्याण हो.

Bajrang Bali Hanuman
बजरंग बली हनुमान

By

Published : Feb 7, 2022, 2:00 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क :मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है और हनुमान जी को मंगलकारी भगवान कहा जाता है. मंगलवार के दिन बजरंग बली की पूजा का विशेष महत्व है. कहते हैं कि मंगलवार के दिन विधि-विधान (Worship method of hanuman ji) से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कुंडली में मंगल ग्रह के निर्बल होने का प्रभाव बदल जाता है. वहीं इस दिन व्रत करने से सम्मान, बल, साहस और पुरुषार्थ में भी वृद्धि होती है. आइए जानते हैं मंगलवार को हनुमान जी की उपासना का सही समय और विधि जिससे आपको शुभ फल की प्राप्ति हो.

वैसे तो पूजा-पाठ के लिए सुबह का समय सबसे श्रेष्ठ माना जाता है, लेकिन हनुमान जी की पूजा (Hanuman ji worship time) सूर्योदय के बाद करने से वह जल्द प्रसन्न होते हैं. मंगलवार के दिन (hanuman ji puja on tuesday) सुबह और शाम के वक्त हनुमान जी की पूजा करना बहुत फलदायी होता है. मंगलवार और शनिवार (mangalvar ke upay) के दिन बजरंग बली की पूजा करने शनि देव का भी आशीर्वाद मिलता है.

ये भी पढ़ें :मंगलवार के दिन ऐसे बनाएं घर पर बेसन के लड्डू, हर कोई करेगा तारीफ

हनुमान जी की पूजा विधि (Worship method of hanuman ji)

मान्यता है कि बजरंग बली जी की पूजा करने से बल और बुद्धि दोनों में वृद्धि होती है. पूजा करने से पहले घर के ईशान कोण को साफ करके वहां एक चौकी रखें और उस पर लाल वस्त्र बिछाकर पवन पुत्र हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें. मंगलवार के दिन स्नान आदि करने के बाद लाल रंग का वस्त्र पहनें. साथ ही भगवान श्रीराम और माता सीता की मूर्ति भी रखें. बजरंग बली की प्रतिमा पर लाल फूल, लाल सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं. भोग में लड्डू, गुड़ और केले का भोग लगाएं. घी का दीप जलाकर हनुमान चालिसा, श्रीरामरक्षास्तोत्र, राम नाम का जाप एवं सुंदरकांड का पाठ करें. इसके बाद अंत में हनुमान जी की आरती करके पूजा का समापन कर प्रसाद का वितरण करें.

ये भी पढ़ें :सभी राशियों का वार्षिक राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details