रीवा।दूसरे प्रदेशों से मजदूरों की वापसी लगातार हो रही है. रीवा में महाराष्ट्र के पनवेल से तकरीबन 13 सौ से ज्यादा मजदूरों को लेकर एक श्रमिक ट्रेन रीवा पहुंची. यहां प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की. सभी मजदूरों को खाने की व्यवस्था कर बसों से उनके घर भेजा.
महाराष्ट्र के पनवेल से 13 सौ मजदूरों को लेकर रीवा पहुंची श्रमिक ट्रेन, जांच के बाद भेजा घर - ग्रीन जोन रीवा
महाराष्ट्र के पनवेल से एक श्रमिक ट्रेन 13 सौ से ज्यादा मजूदरों को लेकर रीवा पहुंची. जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद बसों से उनके घर भेज दिया गया है. इन सभी मजदूरों को अब 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.
महाराष्ट्र के पनवेल से ट्रेन मंगलवार की रात रवाना हुई थी. जो शाम सात बजे रीवा पहुंची. ट्रेन में तकरीबन 13 सौ से ज्यादा अलग-अलग जिलों के मजदूर थे. रीवा एसडीएम ने बताया कि, सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें भेज गया है. इन मजदूरों में करीब 315 मजदूर रीवा जिले के थे. बाकि के मजदूर अन्य जिलों के थे. जिनका डेटा लेकर 12 से भी ज्यादा बसों से उन्हें घर भेजा गया है. मजदूरों ने बताया कि, लॉकडाउन के चलते उन्हें लगातार परेशानियां हो रही थी. लेकिन अब घर पहुंचने से राहत मिलेगी. फिलहाल ये सभी मजदूर 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेंगे.
डॉक्टरों की करीब 20 टीमों ने इस सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है. जिन बसों से मजदूरों को घर भेजा गया है, उन्हें भी अच्छी तरह से सेनेटाइज किया गया था. एसडीएम ने बताया कि, इन मजदूरों में खंडवा, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जिले के मजदूर शामिल थे. एसडीएम ने कहा कि, महाराष्ट्र से आने के चलते इन सभी मजदूरों का डेटा तैयार किया गया है. ये जिस जिले में जा रहे हैं, वहां के प्रशासन को इनकी जानकारी दी गई है. इसलिए इन मजदूरों की वहां भी जांच की जाएगी.