मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पहली बारिश में पानी-पानी हुआ सिवनी, नगर-पालिका के दावों की खुली पोल - ड्यूटी

सिवनी शहर पहली बारिश से पानी-पानी हो गया. बारिश के चलते शहर के प्रमुख स्थानों पर पानी जमा हो गया. जिससे दिनभर स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद स्थानीय लोगों ने नगर-पालिका की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए.

water logging

By

Published : Jul 26, 2019, 3:39 AM IST

सिवनी । पहली बारिश में ही सिवनी शहर पानी-पानी हो गया. हर जगह पानी जमा होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर का प्रमुख स्थल बुधवारी बाजार में पानी जमा होने से दिनभर शहर के लोग परेशान होते रहे. एक तरफ जहां पहली बारिश से शहर में पानी जमा हो गया तो दूसरी तरफ नगर-पालिका द्वारा पानी की निकासी के लिए किए गए दावों की पोल भी खुल गई.

बुधवारी बाजार में पानी जमा

बुधवारी बाजार के रहवासियों ने नगरपालिका के काम पर सवाल उठाते हुए कहा के नगर-पालिका सिर्फ दिखावे के लिए काम करती है. शहर में पानी की निकासी के लिए कोई काम नहीं किया गया है. जिससे पहली ही बारिश में पानी पूरे बाजार में जमा हो गया. पानी और कचरे का नगर-पालिका का के पास कोई प्रबंधन नहीं है. जिससे हर बार शहर के लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है.

स्थानीय निवासियों ने बताया ने बताया के नगर-पालिका का सफाई पर ध्यान नहीं है . कर्माचारी अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभा रहे हैं. जिससे सड़कों पर कचरें का ढेर शहर में जगह-जगह लगा दिखाई दे जाता है. जबकि सड़कों की मरम्मत का काम भी ठीक से नहीं किया जाता है. बारिश में लोगों को हर साल इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details