रीवा।शहर के अर्जुन नगर मोहल्ले में गश्त के दौरान अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने एक मासूम बच्चे की खुशी के लिए उसके पिता का जन्म दिवस मनाया. लॉकडाउन के दौरान एक व्यक्ति ने अपना जन्म दिवस नहीं मनाया और तब मासूम बच्चा मायूस होकर अपने घर के बाहर बैठ गया तभी वहां से गस्त पर निकले अमहिया थाना के थाना प्रभारी ने बच्चे को देखकर उससे सवाल कर बैठे कि आखिर वह इतना मायूस क्यों बैठा है तब बच्चे ने बताया कि आज उसके पिता का जन्म दिवस है और लॉकडाउन के कारण वह किसी भी प्रकार के आयोजन से बच रहे हैं तब थाना प्रभारी ने बच्चे की खुशी के लिए केक मंगवाकर कटवाया.
टीआई ने कटवाया केक, मासूम बच्चे की खुशी के लिए मनाया पिता का जन्मदिन - रीवा न्यूज
रीवा के अर्जुन नगर मोहल्ले में गश्त के दौरान अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने एक मासूम बच्चे की खुशी के लिए उसके पिता का जन्म दिवस मनाया और गाना भी गाया.
![टीआई ने कटवाया केक, मासूम बच्चे की खुशी के लिए मनाया पिता का जन्मदिन Police station incharge gets cake cut in Rewa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7050102-thumbnail-3x2-i.jpg)
टीआई ने कटवाया केक
टीआई ने कटवाया केक
बता दें अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल खुद उस आयोजन में शामिल हुए, इस दौरान वो गीत गाकर उस पर थिरकते भी देखे गए. लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर घूमने जैसे अन्य कई नियमों को अब लोग बाखूबी समझने लगे हैं जिसके तहत प्रशासनिक गाइडलाइन एक ही स्थान पर अत्याधिक लोगों के एकत्रित नहीं होने को लेकर भी लोगों में सजगता दिखाई देती है और यही कारण है कि लोग सामाजिक आयोजनों से भी दूरी बनाए हुए हैं.