मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Rewa MP News रीवा में जनपद CEO को धमकाने के मामले में BJP ने मंडल अध्यक्ष को पार्टी से निकाला, विधायक भोपाल तलब - विधायक भोपाल तलब

प्रदेश बीजेपी आलाकमान ने पार्टी के बेलगाम नेताओं के प्रति सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.सरेआम दादागिरी दिखाने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ आलाकमान कड़ी कार्रवाई के मूड में है. इसी क्रम में रीवा में जनपद सीईओ को धमकाने के मामले में भाजपा ने मंडल अध्यक्ष को हटा दिया है. मंडल अध्यक्ष को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इसके साथ ही विधायक केपी त्रिपाठी को भोपाल तलब किया गया है. Threatening Janpad CEO Rewa, BJP expels Mandal President, MLA Bhopal summoned

Threatening Janpad CEO Rewa
रीवा में जनपद CEO को धमकाने का मामला

By

Published : Aug 19, 2022, 3:50 PM IST

भोपाल। बीजेपी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी से हो रही किरकिरी को देखते हुए पार्टी ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है,जिससे पार्टी की छवि को नुकसान होने से बचाया जा सके. रीवा की सिरमौर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके मिश्रा को धमकाने के मामले में भाजपा ने बनकुईयां मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला उर्फ सिद्धू को पदमुक्त कर 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

वीडी शर्मा ने विधायक को फटकारा :इस मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने विधायक केपी त्रिपाठी को भी भोपाल तलब किया है. उन्होंने फोन पर त्रिपाठी से बात करके पूरी घटना को लेकर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही जिला इकाई को मिश्रा के साथ मारपीट वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को फोन पर धमकाने वाला आडियो वायरल होने के बाद मारपीट की घटना सामने आई थी.

Ujjain Mahakaleshwar Temple महाकाल के धाम में अनुशासन का उल्लंघन पड़ा भारी, भाजयूमो ने 18 कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को किया कार्य मुक्त

20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज :इसके बाद भाजपा के मनीष शुक्ला सहित और मीडिया प्रभारी सहित 20 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है. इस मामले को पार्टी ने गंभीरता से लिया है. अभी हाल ही में उज्जैन महाकाल मंदिर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी पर बीजेपी ने उन पर कार्रवाई करते हुए पद से हटाया था. Threatening Janpad CEO Rewa, BJP expels Mandal President, MLA Bhopal summoned

ABOUT THE AUTHOR

...view details