रीवा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन किसानों के नाम पर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी. आज उन्हीं किसानों को सबसे ज्यादा परेशान कर रही है. कांग्रेस सरकार किसानों की गर्दन दबा रही है, लेकिन इस सरकार को शर्म नहीं आ रही है.
शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी का झूठा वादा किया था. आज तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया. किसान बैंकों की रिकवरी नोटिस से परेशान हैं और आत्महत्या करने की कगार पर खड़े हैं. बीजेपी की सरकार में समय से बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाता था, पर कमलनाथ सरकार न कर्ज माफ की, न ही मुआवजा और न ही बोनस देने का काम किया. ऊपर से किसानों को बिजली के बढ़े हुए बिल दिए जा रहे हैं. जिससे किसान परेशान हैं.
कमलनाथ सरकार ने बंद की बीजेपी की जनकल्याणकारी योजनाएं
शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने बीजेपी सरकार के समय शुरु की गई कई जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी है. ये सरकार केंद्र से पैसे नहीं दिए जाने का दुखड़ा रो रही है, जबकि बीजेपी शासन में उन्होंने कभी भी बजट की चिंता नहीं की और किसानों के मुआवजा जल्द से जल्द बांटने का काम किया है.
जीतू पटवारी इस लायक नहीं कि उनको जवाब दूं
वहीं मंत्री जीतू पटवारी के बयान पर शिवराज सिंह ने कहा कि वह इस लायक नहीं हैं कि उनके बयान का वो जवाब दें. अगर सीएम कमलनाथ कुछ कहते तो उनके बयान पर प्रतिक्रिया जरुर देता. शिवराज सिंह ने कहा कि ये सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है, लेकिन किसानों की समस्याओं पर सरकार ध्यान दे नहीं तो बीजेपी किसानों की लड़ाई लड़ती रहेगी.