रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक कथावाचक संत पर एक किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाने का आरोप लगा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तथाकथित बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बाबा वेष बदलकर वहां से भागने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सीएम शिवराज बुधवार को रीवा में थे. जहां उन्होंने मंच से इस घटना का जिक्र करते हुए आरोपी पर तत्काल सख्त कार्रवाई की निर्देश दिए थे. सीएम के आदेश के बाद रीवा पुलिस ने 1 घंटे के भीतर ही आरोपी बाबा सीताराम को गिरफ्तार कर लिया है.
किशोरी को दिय़ा था परीक्षा में पास कराने का झांसा: सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि विनोद पांडे नाम के बदमाश ने किशोरी को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर सैनिक स्कूल के पास बुलाया. उसकी बातों में आकर वह वहां पहुंच गई. इसके बाद आरोपी विनोद पांडे ने अपने साथी को भेजकर किशोरी को राजनिवास बुलवाया. सर्किट हाउस में विनोद पांडे, संत सीताराम और दो अन्य लोग मौजूद थे. आरोपियों ने पहले खुद शराब पी फिर जबरन किशोरी को भी शराब पिलाई. इसके बाद तीनों आरोपी कमरे से बाहर चले गए और संत सीताराम ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
संत और दो अन्य आरोपी फरार:पीड़िता किसी तरह बाबा की चंगुल से छूट कर थाने पहुंची और शिकायत की. बहुत ज्यादा दबाव के चलते पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि अब घटना के मुख्य आरोपी कथावाचक संत सीताराम सहित 1 अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.संत सीताराम पर पूर्व से ही कई अपराध पंजीबद्ध है. पुलिस ने जिस आरोपी विनोद पांडे को हिरासत में लिया है, वह भी के गंभीर अपराधों में संलिप्त रह चुका है.