रीवा।देशभर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन 3.0 में दूसरों राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की कवायद जारी है.इधर रीवा जिले में लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्य मे फंसे लोगों को वापस लाने के एवज में उससे रुपए वसूल करने वाले दो यात्री बसों को आरटीओ विभाग ने जब्त किया है. आरटीओ विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में भी हड़कंप मच गया है.
गुजरात से मजदूरों को रीवा लाने वाली दो बसों को आईटीओ ने किया जब्त, ये है वजह - मजदूरों से वसूला गये 2 से 3 हजार रुपये
रीवा जिले में लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्य मे फंसे लोगों को वापस लाने के एवज में वसूली करने वाले दो यात्री बसों को आरटीओ ने जब्त किया है.
दरअसल गुजरात में फंसे मजदूरों को लेकर 2 यात्री बसें बुधवार को रीवा पहुंची. इन दोनों बसों में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. बस जैसे ही रीवा पहुंची तो उसमें सवार यात्रियों से किराया के रूप में 2 से 3 हजार रुपये वसूले जा रहे थे. इस बात की जानकारी मिलते ही आरटीओ विभाग हरकत में आ गया और बाईपास में घेराबंदी करके दोनों बसों को जब्त कर लिया.
एक तरफ जहां लॉकडाउन में पहले ही श्रमिकों के सामने भूखो मरने की नौबत आ गई है. वहीं दूसरी तरफ उनसे पैसा वसूला जा रहा हैं. बता दें कि, इन दोनों बसों को फिलहाल कंट्रोल रूम में खड़ा करा दिया गया है. जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लिहाजा प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को नि:शुल्क वापस लाने का दावा किया था. लेकिन बस ऑपरेटर और ड्राइवर उनसे रुपए वसूल रहे हैं.