रीवा। देश भर में बाल दिवस के मौके पर प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित व प्रोत्साहित किया जाता रहा है. रीवा की बेटी प्रांजल ने भी गायकी के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है.
रीवा की बेटी प्रांजल ने सुरों के सरगम से दुनिया को किया सराबोर, बनाई अलग पहचान - rewa news
शहर की प्रांजल सिंह ने अपनी आवाज के दम पर पूरे शहर को गौरवान्वित किया है. 15 साल की प्राजंल देश-विदेश में अपनी गायकी का जादू बिखेर चुकी है.
शहर के बाणसागर की रहने वाली प्रांजल सिंह इसी वर्ष महुआ टीवी में आने वाले भोजपुरी प्रोग्राम सारेगामपा लिटिल चैम्प में हिस्सा लेकर जीत हासिल कर पूरे शहर का नाम गौरवान्वित किया है. प्रांजल बचपन से ही अपनी माता को अपना गुरु मानती रही हैं, उन्हीं से गायन कला की शिक्षा ली और देश-विदेश में अलग-अलग मंचों पर जाकर अपनी प्रस्तुति दी. प्रांजल की उम्र15 वर्ष है.
प्रांजल सिंह का कहना है कि बचपन से ही उन्हें गायन में रुचि थी और मां के भरपूर सहयोग से इस उपलब्धि को हासिल कर सकी हैं. उन्होंने कहा कि वे इस वर्ष 10वीं की छात्रा हैं, जिसके चलते अभी अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगा रही हैं.