रीवा। महिला बाल विकास विभाग की दोभ्रष्ट महिला अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. रीवा जिले के मऊगंज में महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित सेक्टर पर्यवेक्षक ठेकेदार का मिड डे मील का बिल पास कराने के लिए रिश्वत ले रहे थे. जिन्हें 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. (Rewa two female officers trap taking bribe)
20 हजार मांगी गई थी रिश्वत: मऊगंज में पदस्थ महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी माया सोनी और सेक्टर पर्वेक्षक अंजू त्रिपाठी ने मध्यान भोजन का बिल पास कराने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. इसके बाद ठेकेदार राजेश वर्मा ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई. आरोपियों ने शिकायतकर्ता से पूर्व में 5 हजार रुपये की रकम ले ली थी. शनिवार को शिकायतकर्ता राजेश वर्मा के द्वारा रिश्वत की दूसरी किस्त 10 हजार रुपये देते हुए लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police rewa) की टीम ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. (Rewa Women and Child Development two officers arrested)
भ्रष्ट अधिकारी चढ़ा लोकायुक्त पुलिस के हत्थे : रिश्वतखोर नायाब तहसीलदार रंगे हाथ गिरफ्तार