मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Rape in Rewa: प्यार में बदली दोस्ती, 7 जन्मों की कसमें और शादी का झांसा देकर तीन साल तक बलात्कार, आरोपी अब पहुंचा जेल - एमपी हिंदी न्यूज

रीवा में एक युवक ने युवती के साथ नजदीकियां बढ़ाईं. फिर मंदिर ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. आरोपी ने वादा किया कि परिवार को राजी कर उसके साथ शादी करेगा. युवती उसकी बातों में आ गई. इसके बाद करीब 3 साल तक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता को जब पता चला कि युवक ने दूसरी जगह शादी कर ली है तो उसने थाने का दरवाजा खटखटाया. पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. (Rape In Rewa)

Rape In Rewa
शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार

By

Published : Jul 31, 2022, 2:33 PM IST

रीवा।मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी शादी का झांसा देकर तीन साल से उसका यौन शोषण कर रहा था. युवक ने अपनी हवस मिटाने के बाद उससे दूरियां बनानी शुरू कर दी. युवती को जब उसके साथ हुए धोखे और छल का आभास हुआ तो उसने महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार

मंदिर में मांग में भरा सिंदूर:मामला सेमरिया थाने क्षेत्र का है. यहां रहने वाली युवती की दोस्ती गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भटवा में रहने वाले राहुल साकेत नाम के युवक हुई थी. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. नजदीकियां बढ़ीं तो बात शादी तक पहुंच गई. एक दिन युवक ने युवती को बसामन मामा मंदिर ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. बाद में युवक ने युवती से कहा की जल्द ही वह अपने परिवार वालों से बात कर उसके घर बरात लेकर आएगा. लेकिन युवक के इरादे से अनजान युवती उसके झांसे को नहीं समझ पाई और आरोपी युवक उसे अपनी हवस का शिकार बनाने अपने रिश्तेदार के घर ले गया. आरोपी ने कई जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में उसे उसके घर भेज दिया.

Indore Ragging : छात्रों ने पुलिस से की शिकायत, सीनियर्स बनाते हैं लड़कियों पर अश्लील कमेंट करने का दबाव, मना करने पर होती है पिटाई

तीन साल तक लूटी युवती की अस्मत:कुछ समय बीत जाने के बाद युवती यह सोचती रही की जल्द ही शादी की औपचारिकताएं पूरी होंगी और वह दुल्हन बनकर ससुराल जाएगी. लेकिन युवक टालमटोल करता रहा. इस तरह लंबा समय बीत गया और करीब तीन साल तक शादी का झांसा देकर आरोपी युवक युवती की अस्मत लूटता रहा. इस दौरान युवक ने दूसरी शादी रचा ली. 6 माह पहले से दोनों के बीच बात बंद हो गई थी. बाद में युवती अपने परिजन के साथ महिला थाना पहुंच गई.

''सेमरिया थाना क्षेत्र की 21 वर्षीय युवती के साथ ग्राम भटवा निवासी एक युवक ने 3 साल पहले जान पहचान बनाई. शादी का झांसा देकर मंदिर ले गया और मांग में सिंदूर भर दिया. परिजनों के सूनसान घर में ले जाकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में अलग स्थानों पर ले जाकर आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है''.- निशा मिश्रा, महिला थाना प्रभारी

(Rape In Rewa) (Rape for three years on pretext marriage) (Rewa Police arrested Rapist)

ABOUT THE AUTHOR

...view details