रीवा।मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी शादी का झांसा देकर तीन साल से उसका यौन शोषण कर रहा था. युवक ने अपनी हवस मिटाने के बाद उससे दूरियां बनानी शुरू कर दी. युवती को जब उसके साथ हुए धोखे और छल का आभास हुआ तो उसने महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
मंदिर में मांग में भरा सिंदूर:मामला सेमरिया थाने क्षेत्र का है. यहां रहने वाली युवती की दोस्ती गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भटवा में रहने वाले राहुल साकेत नाम के युवक हुई थी. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. नजदीकियां बढ़ीं तो बात शादी तक पहुंच गई. एक दिन युवक ने युवती को बसामन मामा मंदिर ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. बाद में युवक ने युवती से कहा की जल्द ही वह अपने परिवार वालों से बात कर उसके घर बरात लेकर आएगा. लेकिन युवक के इरादे से अनजान युवती उसके झांसे को नहीं समझ पाई और आरोपी युवक उसे अपनी हवस का शिकार बनाने अपने रिश्तेदार के घर ले गया. आरोपी ने कई जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में उसे उसके घर भेज दिया.