रीवा। शासकीय गाँधी मेमोरियल अस्पताल से सिस्टम को शर्मशार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. जहां पर आज तड़के एक गर्भवती महिला को डीलेवरी के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद घंटो दर्द कराहती हुई महिला, अस्पताल के गेट के बाहर ही जमीन पर लेटी रही. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा हंगामा करने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने महिला को भर्ती किया, जिसके कुछ देर बाद ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया. महिला को भर्ती करने में जरा सी और देर की जाती, तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी. (poor health services in mp)
अस्पताल के बाहर फर्श पर घंटो कराहती रही गर्भवती: रीवा की गुढ़ तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम अम्हीलिया निवासी राजू कुशवाहा अपनी गर्भवती पत्नी रामवती कुशवाहा को प्रसव के लिए आज तड़के 3:00 बजे एंबुलेंस के माध्यम से गाँधी मेमोरियल अस्पताल लेकर पहुंचे थे. लेकिन दर्द से कराहती महिला को देख धरती के भगवानों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दर्द से कराहती गर्भवती महिला अस्पताल गेट के बाहर ही घंटो जमीन पर पड़ी रही. तभी आस-पास मौजूद लोगों ने मामले पर हस्तक्षेप किया, जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती किया. प्रसव के बाद फिलहाल मां और बच्चे दोनों ही सुरक्षित है.