रीवा। ट्रकों से असली सीमेंट उतार कर नकली सीमेंट खपाने वाले गिरोह के खिलाफ रीवा जिले की गढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की (Rewa Police Big Action) है. जिले के चाकघाट बॉर्डर से लगे घूम कटरा में ट्रकों से असली सीमेंट को उतारकर उसमें नकली लोड (Black Business Of Cement Busted) करके नियत स्थान पर भेजने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कारोबार में संलिप्त अन्य की तलाश की जा रही है.
बड़े पैमाने में करते थे कालाबाजारी: मामला जिले के गढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां नकली सीमेंट का कारोबार करने वाले शातिर व्यपारियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने लम्बे समय से जाल बिछा रखा था. कुछ माह पहले गढ़ पुलिस ने घूम कटरा में दबिश दी थी. यहां पर बड़े पैमाने में नकली सीमेंट बनाने का खेल जारी था. पुलिस ने मौके से 5 ट्रकों में लोड नकली सीमेंट से भरी 2000 हजार बोरियों को जब्त कर ट्रकों को थाने में खड़ा करवाया था. मौके से नकली सीमेंट का धंधा करने वाले व्यापारी भागने में कामयाब हो गए थे. सभी की तलाश में पुलिस लगातार जुटी थी. सोमवार को पुलिस ने इस कारोबार में संलिप्त 2 मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.