मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Rewa Golikand बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, क्रेन सर्विस कर्मचारी को लगी गोली, आरोपी फरार - रीवा बदमाशों ने क्रेन सर्विस कर्मचारी को मारी गोली

रीवा में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एजी मोड के पास 2 बाइक सवार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें क्रेन सर्विस कर्मचारी को गोली लगी है. गोली कर्मचारी के कमर में लगी है. घायल को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्रेन ऑपरेटर की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.Rewa Golikand, Rewa Criminal Fairing.

Rewa Golikand
रीवा गोलीकांड

By

Published : Aug 27, 2022, 5:17 PM IST

रीवा। पड़रा में एक क्रेन सर्विस दुकान के कर्मचारी पर 2 बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी. जिसमें क्रेन ऑपरेटर को गोली लगी है. गोली युवक की कमर के नीचे जा धंसी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों को लगा कि, वाहन का टायर फटने के बाद सड़क से उड़कर गिट्टी युवक को लग गई है. जब लोगों ने पास जाकर देखा तो उसकी कमर के नीचे गोली धसी हुई थी. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. (Rewa Golikand) (Rewa Criminal Fairing).

बाइक सवार युवकों ने क्रेन सर्विस कर्मचारी को मारी गोली

दुकान के कर्मचारी पर चलाई गोली:घटना को ले एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एजी कॉलेज मोड़ के पास की है. यहां 20 वर्षीय हितेश रावत शुक्रवार शाम 7 बजे क्रेन सर्विस की दुकान पर काम कर रहा था. बाइक में सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने हितेश पर गन से फायरिंग कर दी. गन से निकली गोली युवक के कमर के नीचे जा धसी. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों युवक मौके से फरार हो गए.

रीवा क्रेन सर्विस का कर्मचारी था युवक

Rewa Crime News विक्षिप्त महिला ने पेट्रोल डालकर खुद को जिंदा जलाया, पूरे घर में फैली आग की लपटें

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद पुलिस ने धारा 307 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. बाइक सावर आरोपियों की तलाश जारी है.(Rewa Golikand) (Rewa Criminal Fairing).

ABOUT THE AUTHOR

...view details