रीवा। पड़रा में एक क्रेन सर्विस दुकान के कर्मचारी पर 2 बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी. जिसमें क्रेन ऑपरेटर को गोली लगी है. गोली युवक की कमर के नीचे जा धंसी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों को लगा कि, वाहन का टायर फटने के बाद सड़क से उड़कर गिट्टी युवक को लग गई है. जब लोगों ने पास जाकर देखा तो उसकी कमर के नीचे गोली धसी हुई थी. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. (Rewa Golikand) (Rewa Criminal Fairing).
दुकान के कर्मचारी पर चलाई गोली:घटना को ले एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एजी कॉलेज मोड़ के पास की है. यहां 20 वर्षीय हितेश रावत शुक्रवार शाम 7 बजे क्रेन सर्विस की दुकान पर काम कर रहा था. बाइक में सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने हितेश पर गन से फायरिंग कर दी. गन से निकली गोली युवक के कमर के नीचे जा धसी. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों युवक मौके से फरार हो गए.