मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: प्रॉपर्टी डीलर ने ऐंठे थे 42 लाख रुपए, पैसे वापस नहीं करने पर कर दी हत्या, 12 आरोपियों में से 8 गिरफ्तार - ईटीवी भारत

रीवा में अमहिया थाना इलाके में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में पुलिस ने 12 लोगों को आरोपी बनाया है. जिनमें मुख्य आरोपी सहित कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी बचे 4 आरोपियों की तलाश जारी है. पैसों के लेनदेन के चलते हत्या करने की बात सामने आई है.

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

By

Published : Aug 28, 2021, 9:12 PM IST

रीवा।रीवा की अमहिया थाना पुलिस ने बीते दिनों हुए प्रॉपर्टी डीलर के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. मामले में करीब 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिनमें से 8 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर रोहिणी प्रसाद ने आरोपी विनय मिश्रा के रिश्तेदारों से महिला बाल विकास योजना में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर 42 लाख रुपए फर्जी तरीके से ऐंठ लिए थे. रकम वापस न मिलने पर बदला लेने के लिए आरोपी विनय मिश्रा ने नाबालिग लड़कों का सहारा लिया, और 5 लाख रुपए की सुपारी देकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करा दी.

प्रॉपर्टी डीलर के अंधे कत्ल की गुल्थी सुलझी

रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ललपा तालाब के पास 14 अगस्त की रात हमलावरों ने लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर SIT गठित की गई. 14 दिन बीत जाने के बाद शनिवार को मामला सुलझाने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ ही मामले के मास्टरमाइंड विनय मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

चोरी के शक में आदिवासी को गाड़ी से बांधकर घसीटा, पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले, इलाज के दौरान मौत

मृतक ने की थी 42 लाख की ठगी

पुलिस की टीम ने घटना में प्रयुक्त हथियारों के साथ ही मोटरसाइकिल वाहन भी जब्त किया है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपी नाबालिग हैं. वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही घटना की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड विनय मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की मानें तो कुल मिलाकर घटना में 12 लोग शामिल थे. जिसमें से 8 की गिरफ्तारी हो चुकी है. 4 फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

प्रॉपर्टी डीलर रोहिणी प्रसाद ने मुख्य आरोपी विनय मिश्रा के रिश्तेदारों को महिला बाल विकास योजना में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 42 लाख रुपए ठगे थे. जिस पर बाद में आरोपी विनय मिश्रा ने मृतक रोहणी प्रसाद से पैसों की मांग की. लेकिन प्रॉपर्टी डीलर रोहिणी ने पैसे देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद बदला लेने के उद्देश्य से आरोपी विनय मिश्रा ने हत्या की साजिश रची. जिसमें नाबालिग लड़कों सहित अन्य लोगों को 5 लाख रुपए की सुपारी दी गई. जिसके बाद सभी ने मिलकर रोहिणी प्रसाद की हत्या कर दी.

-प्रतिभा शर्मा, सीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details