रीवा।संजय गांधी अस्पताल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अस्पताल की लिफ्ट में शनिवार को एक नर कंकाल मिला. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के लिए मर्ग कायम किया. बताया जा रहा है कि करीब एक साल से अस्पताल की यह लिफ्ट बंद पड़ी थी. कलेक्टर इलैया राजा टी अस्पताल के दौरे पर आ रहे थे. उनके आने से पहले अस्पताल में सफाई अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सफाई के लिए लिफ्ट को भी खोला गया था. जहां पर सफाई कर्मचारी को यह नर कंकाल दिखा.
अस्पताल की लिफ्ट में मिला नर कंकाल
रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सफाई करते वक्त कर्मचारियों को 1 साल से बंद पड़ी लिफ्ट में नर कंकाल दिखा. नर कंकाल को देखते ही सफाई कर्मचारी हैरान रह गए. फौरन मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई. इसके बाद यह सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर उसे पंचनामा के लिए भेज दिया.
सफाई के दौरान मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस