रीवा (rewa news)।जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र के पड़री गांव में बीते दिनों मिस्त्री द्वारा अपने मालिक से मजदूरी मांगने पर धारदार हथियार से उसका हाथ काट दिया गया था. घटना के बाद से घायल का संजय गांधी अस्पताल (sanjay gandhi hospital) में इलाज चल रहा था. काफी मशक्कत के बाद डॉक्टर्स ने आखिरकार मिस्त्री का कटा हाथ दोबारा से जोड़ दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि हाथ का मूवमेंट रिकवर होने में तकरीबन 10 दिनों का समय लग सकता है. बता दें, मामले पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मॉनिटरिंग करते हुए अधिकारियों को मरीज का इलाज कराए जाने का निर्देश दिया था. पीड़ित को दो लाख रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की गई है.
डॉक्टरों ने मजदूर की सफल सर्जरी कर जोड़ा हाथ
डॉक्टरों की माने तो रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कटे हुए हाथ की पहली बार सफल सर्जरी की गई है (Owner Cuts Labour Hand By Sword). जिसमें मजदूर के हाथ को 4 घंटे बाद तक कटे होने के बावजूद जोड़ा गया (doctors reattached the hand). जिससे अब हाथ के मूवमेंट रिकवर होने में तकरीबन 10 दिनों का समय लगेगा जिसके बाद उसे स्वस्थ माना जाएगा.