रीवा। हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना कव्वाल को महंगा पड़ गया. मनगवां थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. रीवा में आयोजित उर्स के मेले में कव्वाली गाते वक्त कव्वाल शरीफ परवाज ने हिंदुस्तान को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का पता नहीं रहेगा. यह वीडियो इनरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
कानपुर का रहने वाला है कव्वाल:रीवा के मनगवां में हर साल उर्स के मेले का आयोजन होता है. यहां अनवर शाह की मजार पर चादर चढ़ाई जाती है. हर बार की तरह इस बार भी कव्वाली का कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में कानपुर से शरीफ परवाज तथा मुजफ्फरपुर से सनम वारसी नाम के दो कव्वाली गायकों को बुलाया गया था. कव्वाल ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र किया. बाद में कहा कि इनका तो कहीं पता ही नहीं चलता ऐसे में गरीब नवाज चाहे तो हिंदुस्तान का भी पता नहीं चलेगा.