रीवा। मऊगंज थाना के खटखरी चौकी क्षेत्र पर जांच के दौरान तस्करों ने पुलिस की आंख में धूल झोंकने का प्रयास किया. लक्जरी कार की नंबर प्लेट में मजिस्ट्रेट लिख कर शहर में नशीली दवा वाली सीरप की खेप लाई जा रही थी. (Rewa Fake number plate in luxury car). पुलिस ने जब इस संदिग्ध कार की तलाशी ली तो तस्कर कार छोड़कर भाग गए. जांच के दौरान पुलिस को कार से नशीली सिरप मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कार की नम्बर प्लेट भी फर्जी: जिले में बीते कुछ दिनों से नशीली सिरप की खपत काफी बढ़ गई है. शहर ही नहीं गांव के गली-मोहल्ले में भी खुलेआम दोगुने-तीन गुने दाम में इसकी बिक्री होती है. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली थी कि नशीली सिरप की तस्करी करने वाले बादमाश सीरप की सप्लाई के लिए एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए लक्जरी कार का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस ऐसी कार की तलाश में थी तभी जांच के दौरान उसे नंबर प्लेट पर मजिस्ट्रेट लिखी एक कार दिखाई थी. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाश कार छोड़कर वहां से भाग गए. जांच में कार का नंबर भी फर्जी पाया गया है.
सीधीः पुलिस ने नशीली सिरप की खेप समेत दो आरोपियों को दबोचा
नशीली सिरप की खेप की सूचना खटखरी पुलिस को मिली थी. चौकी पुलिस ने मामले को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद चैकिंग के दौरान पुलिस की टीम को सफेद रंग की संदिग्ध कार मिली. कार की तलाशी में 1 लाख 62 हजार की 1080 नशीली सिरप की शीशाी बरामद की गई. -