रीवा। जिले में हत्या की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते हफ्ते में हत्या का यह दूसरा मामला सामने आया है. नईगढ़ी में सिगदहा पुल के नीचे हाथ का पंजा और सिर कटा हुआ युवक का शव मिला है (Youth murdered in Rewa). घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक युवक की अभी पहचान अभी नहीं हो सकी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रीवा में लगातार हत्या की वारदात क्षत-विक्षत मिला युवक का शव:हाल ही में नईगढ़ी थाना क्षेत्र लापता हुई एक युवती का शव मऊगंज थाना क्षेत्र के एक खेत पड़ा मिला था, घटना को एक हफ्ते भी नहीं बीते फिर नईगढ़ी थाना क्षेत्र के सिगदहा पुल के नीचे एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को देखा तो होश उड़ गए. युवक का शव का सिर धड़ से अलग था. उसका हाथ काट कर पत्थर से कुचला हुआ था. युवक का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया गया था.
खत में लिखा बचपन का प्यार: खेत में मिला लापता युवती का शव, इलाके में मचा हड़कंप
नईगढ़ी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक अज्ञात युवक के शव को बरामद किया है. शव का सिर और हाथ कटा हुआ है. उसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है. एफएसएल और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. युवक की हत्या के बाद शव को पुल के नीचे फेका गया था. मृतक की पहचान नहीं पाई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.- शिवकुमार वर्मा, एडिशनल एसपी, रीवा
आदिवासी बेटी की मौत के बाद परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार, पढ़िए विद्यावती की मौत की अनसुलझी कहानी
लोगों में बढ़ी सुरक्षा की चिंता: जिले में पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी अपराध कम नहीं हो रहे हैं. लूट व हत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसको लेकर लोगों में दहशत है. बदमाश पुलिस को खुली चुनौती देकर अब दिन-दहाड़े गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक घटना का पुलिस पर्दाफाश भी नहीं कर पाती है. तबतक बदमाश दूसरी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. लगातार चुनौती मिलने से पुलिस अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है. वहीं आम आदमी में लगातार हो रही हत्या व लूट की घटनाओं को लेकर सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है.