रीवा। अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले रीवा से बीजेपी सांसद जर्नादन मिश्रा एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में दिखे. इस बार वे एक आदिवासी बच्ची को नहलाते हुए नजर आए. सांसद को पता चला कि छोटी सी बच्ची ने पिछले कई दिनों ने नहाया नहीं है तो वे खुद ही उसे नहलाने लगे.
जब बाल गंदे देख आदिवासी बच्ची को अपने हाथों से नहलाने लगे बीजेपी सांसद - जनार्दन मिश्रा
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे. जब वे स्थानीय लोगों से बात कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि एक बच्ची के बाल काफी गंदे हैं. जब सांसद को पता चला कि वह कई दिनों से नहाई नहीं है तो सांसद खुद ही उसे नहलाने लगे.
जर्नादन मिश्रा रीवा के मऊगंज क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात करने पहुंचे थे, तभी उनके पास खड़ी एक छोटी से बच्ची को देखकर उन्हें लगा कि उसने कई दिनों से नहाया नहीं है. बस फिर क्या था सांसद महोदय साबुन लेकर खुद ही लड़की को नहलाना शुरु कर दिए. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से स्वच्छता के प्रति सजगता दिखाने की बात कही.
सांसद जर्नादन मिश्रा इस तरह के कार्यों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. जनार्दन मिश्रा कभी स्कूल का टॉयलेट साफ करते नजर आते हैं तो कभी कचरा साफ करते. इस बार वे एक बच्ची को नहलाते हुए दिखाई दिए. सांसद ने लोगों से कहा कि वे स्वच्छता के प्रति सजग रहें.