मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Drink and Drive बैक करने के दौरान अनियंत्रित हुई कार, कुएं में गिरी कार सवार युवक की मौत

मामला सिरमौर थाना क्षेत्र के उमरी बदरांव गांव का है. जहां कार, सवार सहित कुएं में समा गई. जिसमें कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

car falls in well driver dies
कुएं में गिरी कार सवार की मौत

By

Published : Apr 14, 2022, 7:30 PM IST

रीवा।शराब पीकर गाड़ी ड्राइव करना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ. युवक कार सहित कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. मामला सिरमौर थाना क्षेत्र के उमरी बदरांव गांव का है. जहां कार, सवार सहित कुएं में समा गई. जिसमें कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और युवक के शव को बाहर निकाला.

कुएं में गिरी कार सवार की मौत

दोस्तों के साथ कार में ही कर रहा था पार्टी
मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया जा रहा है कि देर रात कार में बैठकर तीन दोस्त शराब पी रहे थे. इस दौरान पार्टी खत्म होने के बाद वापस लौटने के लिए कार बैक करते समय गाड़ी कुएं में गिर गई. जब स्थानीय लोगों ने कार को कुएं में गिरा हुआ देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार को कुएं से बाहर निकाला जिसमें एक युवक भी था जिसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है.

कार बैक करने के दौरान 2 दोस्त बाहर निकल आए थे: स्थानीय लोगों के मुताबिक बीती देर रात उमरी गांव के एक खेत में कार में बैठकर तीन दोस्त शराब पी रहे थे, वापस आने के लिए कार को बैक करने के दौरान युवक के 2 दोस्त बाहर आ गए और चालक बैक गियर लगाकर गाड़ी बैक करने लगा इसी दौरान अनियंत्रित होकर कार, सवार सहित कुएं में समा गईं. घटना से घबराए मृत युवक के दोस्तों ने आनन-फानन में ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई इसके बाद पुलिस को हादसे की सूचना दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details