रीवा/बैतूल।जिले के क्योटी जलप्रपात में घूमने गया एक युवक सेल्फी लेते समय हादसे का शिकार हो गया. युवक अचानक 500 फीट से ज्यादा गहरे जलप्रपात में गिर गया.युवक के गिरने की खबर से सैलानियों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर लालगांव चौकी से पुलिस पहुंची जिसके बाद गोताखोरों को बुलाकर देर शाम तक युवक की तलाश जारी रही. मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने जिला प्रशासन और वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है.
सुरक्षा व्यवस्था के नहीं हैं इंतजाम:घटना जिले के गढ़ थाना के लालगांव इलाके की है. हादसे का शिकार हुआ युवक बैकुंठपुर के पिपरी गांव का निवासी बताया जा रहा है. मामले को लेकर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी के मुताबिक जिले में जितने भी जलप्रपात हैं सभी में पर साल हादसे होते हैं. क्योटी का यह पहला मामला नहीं है. यहां हर साल घटनाएं घटती हैं फिर भी वन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं. हादसे के बारे में चौकी प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि युवक दोपहर क्योटी जलप्रपात घूमने आया था. तभी जलप्रपात में गिर गया था. SDRF के साथ पुलिस की टीम तलाश में जुटी है.