रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास होटल अमर लॉज में शुक्रवार को स्वास्थ विभाग और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने अचानक दबिश दे दी. इस दौरान पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम ने होटल के एक कमरे से दो फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में नकली दवाइयां भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने औषधि अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों को थाने ले गई, जहां से पूछताछ कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
अमर लॉज होटल से दो फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार फर्जी डॉक्टर नकली दवा बेचकर लोगों से ऐंठ रहे थे पैसे:बताया जा रहा है की सतना जिले के निवासी पुरुषोत्तम यादव व प्रतीक मिश्रा नाम के दो फर्जी डॉक्टर पिछले कई दिनों से रीवा के होटल अमर लॉज में ठहरे हुए थे. इनके द्वारा लोगों से मोटी रकम ऐंठ कर उन्हें नकली दवाइयां वितरित की जा रही थी. कई दिनों से मिल रही सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दबिश देने के लिए एक टीम गठित की और सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई करते हुए होटल अमर लाज में दबिश दे दी. इस दौरान होटल के कमरे से दोनों फर्जी डॉक्टरों को रंगे हाथ पकड़ा गया. दोनों के पास से भारी मात्रा में नकली दवाइयां भी बरामद हुई हैं.
अमर लॉज होटल से दो फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार दोनों के पास से भारी मात्रा में नकली दवा बरामद:पूरे मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएल मिश्रा का कहना है कि - "पिछले दिनों सूत्रों के जानकारी प्राप्त हुई थी कि शहर में कुछ लोग बाहर से आकर होटल में ठहरे हैं जिनके द्वारा गरीब लोगों से मोटी रकम ऐंठ कर नकली दवा देने का गोरखधंधा चलाया जा रहा था. इस बारे में शहर के कई होटलों में जानकारी जुटाई गई. जानकारी मिली की सतना जिले के निवासी दो युवक होटल अमर लॉज के एक कमरे में ठहरे हुए हैं. टीम ने जब होटल में दबिस दी तो पुरुषोत्तम यादव व प्रतीक मिश्रा होटल के कमरे में उपस्थित मिले जिनके पास से हरी मटर की तरह दिखाई देने वाली भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की गईं. फर्जी डाक्टरों के पास से शुगर और ब्लड प्रेशर मापने की मशीन भी बरामद हुई है.
Rewa Crime News: कट्टे की नोक पर नाबालिग छात्रा का अपहरण, सूरत ले जाकर 5 दिन तक किया रेप, आरोपियों में नवनिर्वाचित सरपंच शामिल
औषधि अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई: बताया जा रहा है फर्जी डाक्टरों के पास से एक डायरी भी बरामद हुई जिसमें लोगो से लिए गए पैसे का जिक्र था. डायरी में लोगो से नकली दवा के नाम पर किसी व्यक्ति से 500 रूपए तो किसी व्यक्ति से 700 रूपए के अलावा 1,200 रूपए तक इन नकली डाक्टरों के द्वारा वसूले जाते थे. स्वास्थ विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों नकली डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. (Rewa Fake Doctors Arrested)(Rewa Crime News)