रीवा। हनुमाना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भलुहा कोठार गांव से एक मामला सामने आया है. यहां पर रोजगार सहायिका ने नव निर्वाचित सरपंच पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. सरपंच की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता रोजगार सहायिका सोमवार को महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले पर शिकायती पत्र लेकर जांच शुरू कर दी है.
सरपंच के भतीजे ने दी धमकी: नव निर्वाचित सरपंच योगेंद्र प्रसाद शुक्ला और उसके भतीजे अविनाश शुक्ला के द्वारा आए दिन महिला रोजगार सहायक सचिव को प्रताड़ित किया जाता है. सरपंच और उसके भतीजे की प्रताड़ना से तंग आकर महिला रोजगार सहायिका सचिव पूनम पांडे ने शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने बताया कि सरपंच और उसके भतीजे के द्वारा उनके काम में बाधा उत्पन्न की जा रही है. साथ ही हितग्राहियों को भड़काकर जबरन झूठी शिकायत करायी जा रही है. रोजगार सहायिका का आरोप है कि सरपंच के भतीजे ने उसे धमकी दी है. हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में पर्ची बाटने के दौरान भी सरपंच का भतीजा रास्ते में उसका पीछा करता था.