रीवा। पाठ्य पुस्तक निगम कार्यालय में पदस्थ डिपो प्रबंधक आर सी मिश्रा को 30 हज़ार रुपये रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है (Lokayukta arrest Depot manager). जिसके बाद उनके ऊपर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. शिकायतकर्ता नरेंद्र मिश्रा से डिपो प्रबंधक आर सी मिश्रा सहित पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक वित्त अधिकारी के पद पर तैनात राहुल खरे के द्वारा सांतवा वेतनमान सहित क्रमोन्नति का लाभ दिलाने को लेकर 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी. जिसमें अंतिम किस्त 30 हजार रुपए लेते डिपो प्रबंधक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
30 हजार की रिश्वत लेते डिपो प्रबंधक गिरफ्तार
भ्रष्ट अधिकारियों के भ्रष्टाचार के काले कारनामे आए दिन सामने आते रहते हैं फिर चाहे किसी शासकीय कार्य में घोटालेबाजी की बात हो या फिर रिश्वतखोरी की. रिश्वत से जुड़ा ताजा मामला रीवा के पाठ्य पुस्तक निगम कार्यालय से सामने आया है जहां कार्यालय में डिपो प्रबंधक के पद पर पदस्थ आरसी मिश्रा को आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 30 हज़ार रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने मामले में सहित दो आरोपियों पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की है.